उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनुप्रिया की नाराजगी पड़ी भारी, विंध्याचल कोतवाल समेत पांच थाना प्रभारी बदले गए

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उपचुनाव के दौरान कार्यकर्ता की पिटाई के बाद नाराजगी जताई थी.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 7:01 AM IST

मिर्जापुर:मझवां विधानसभा पर हुए उपचुनाव के आचार संहिता खत्म होते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने विंध्याचल समेत पांच थाना अध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल नाराजगी के बाद विंध्याचल कोतवाल सीपी पांडेय को हटा दिया गया है. सीपी पांडेय की जगह चील्ह थाना प्रभारी रहे अमित कुमार को विंध्याचल थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उपचुनाव के दौरान अपना दल (एस) के कार्यकर्ता की पिटाई के बाद नाराजगी जताई थी. साथ ही कार्यकर्ता की पिटाई के बाद अस्पताल पहुंचकर विंध्याचल कोतवाल पर ड्रग्स बिकवाने का आरोप लगाया था और पुलिस पर नाराजगी व्यक्त की थी. इसके बाद मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. अब जाकर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल को विंध्याचल से हटाकर अपराध शाखा भेज दिया है.

वहीं, शहर कोतवाली प्रभारी बाल मुकुंद मिश्रा को रामबाग के कुरैश इलाके में संरक्षित पशु के अवशेष मिलने के मामले में हटा दिया है, इन्हें भी अपराध शाखा भेजा है. इनके जगह नीरज पाठक को नया शहर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है. देहात कोतवाली प्रभारी अजय सेठ को अहरौरा थाने का नया प्रभारी बनाया गया है. अहरौरा थाना नया प्रभारी रहे बृजेश सिंह को मीडिया सेल भेज दिया गया है. देहात कोतवाली का नया प्रभारी आईजीआरएस प्रभारी सदानंद सिंह होंगे. वहीं, शिव शंकर सिंह को चील्ह का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि विंध्याचल समेत पांच थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया गया है.

यह भी पढें:WATCH: मां विंध्यवासिनी मंदिर में लगी आग, श्रद्धालुओं में मची अफरातफरी

यह भी पढें:मिर्जापुर में इंटर कॉलेज का सहायक लिपिक 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


ABOUT THE AUTHOR

...view details