डीडवाना : जिला मुख्यालय से नजदीकी ग्राम कोलिया के पास एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के बच्चों समेत 5 लोग घायल हो गए. सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. बाइक के सामने अचानक ऊंट आने जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई.
इस हादसे में बाइक सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है. पांचों घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं. यह पांचों एक ही बाइक पर सवार होकर कोलिया से डीडवाना जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक ऊंट आ गया, जिससे इनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और फिसल गई.
इसे भी पढ़ें-बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, दो की मौत, खाटूश्यामजी से सालासर जा रहा था परिवार
बाइक से रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे : अस्पताल चौकी प्रभारी राधेश्याम बिश्नोई ने बताया कि घायलों की पहचान जमीला (40), अजीज (42), अली हसन (8), आयत (16) और आलिया (10) के रूप में हुई है. ये सभी घायल जोधपुर जिले के निवासी हैं, जो अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बाइक से डीडवाना आ रहे थे. घटना के तुरंत बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और एक कार सवार युवक ने घायलों को अपने वाहन से डीडवाना के राजकीय बागड़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जोधपुर रेफर किया गया है.