राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से 5 राष्ट्रीय पक्षी की मौत, ससम्मान किया जाएगा अंतिम संस्कार - Peacocks Died due to LIghtning - PEACOCKS DIED DUE TO LIGHTNING

Five Peacocks Died, झालावाड़ में आकाशीय बिजली गिरने से 5 राष्ट्रीय पक्षी की मौत हो गई. पक्षियों का ससम्मान अंतिम संस्कार किया जाएगा.

5 राष्ट्रीय पक्षी की मौत
5 राष्ट्रीय पक्षी की मौत (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 3:18 PM IST

झालावाड़. जिले के पनवाड़ कस्बे के उमेदपुरा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 5 राष्ट्रीय पक्षी की मौत हो गई है. बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी की मौत के बाद क्षेत्र के पक्षी प्रेमी भी निराश हैं. बताया जा रहा है कि सभी पक्षी नीम के पेड़ पर बैठे हुए थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से पक्षी झुलस कर पेड़ से नीचे आ गिरे. इस दौरान पेड़ की शाखाएं भी टूट गईं.

वन विभाग के उपवन संरक्षक सागर पंवार ने बताया कि पनवाड़ क्षेत्र के उमेदपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पांच राष्ट्रीय पक्षी की मौत की सूचना मिली है. वन विभाग की टीम की ओर से सभी राष्ट्रीय पक्षी को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय पशु चिकित्सालय में ले जाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद सभी का प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पढ़ें.बूंदी में 8 मृत मोरों के साथ 3 शिकारी गिरफ्तार

सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार :बता दें किभारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है. ऐसे में किसी हादसे में राष्ट्रीय पक्षी के जान गंवाने पर उसका राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया है. शव का प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाता है. हादसे में राष्ट्रीय पक्षी की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाकर मौत के कारण की पुष्टि की जाती है. बाद में मोर के शव को भारतीय ध्वज में लपेटा जाता है इसके बाद उसकी ससम्मान विदाई की जाती है. मोर का अंतिम संस्कार केवल राज्य वन विभाग की तरफ से ही किया जाता है. इस दौरान पक्षी प्रेमी मोर के शव पर पुष्प भी अर्पित करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details