रामपुर :एसओजी टीम और मिलक थाना पुलिस ने कुछ दिनों पहले हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए सोना तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुठभेड़ में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर के पैर में भी गोली लगी है. गैंग के सदस्यों में सीआरपीएफ का एक जवान भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 13 लाख रुपये कैश, 35 लाख रुपए कीमत का सोना, दो तमंचे, एक कार और दो पासपोर्ट बरामद किए हैं. पूछताछ में तस्करों ने दुबई से नेपाल और फिर भारत सोना लाने के अजीबोगरीब तरीके का खुलासा किया है.
कंडोम में रखकर प्राइवेट पार्ट में छिपाते थे सोना
गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपियों ने बताया कि सभी दुबई से काठमांडू के रास्ते सोना लाते थे. आरोपी सोने पर केमिकल डालकर कंडोम में रख लेते थे, जिससे सोना नरम पड़ जाता था. इसके बाद उसे प्राइवेट पार्ट में छिपाकर सड़क के रास्ते से भारत में प्रवेश कर जाते थे. सोना तस्करों के इस गैंग में कई और सदस्य भी शामिल थे.
तस्करों के गैंग में CRPF जवान भी है शामिल
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार रात को मिलक पुलिस टीम व एसओजी टीम चेकिंग कर रही थी. तभी एक कार आती दिखाई दी. पुलिस के रोकने पर उसमें सवार भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया. एक जगह उनकी कार रुक गई, इसके बाद आरोपियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश का नाम शफीक उर्फ गटवा है. उस पर लगभग 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. शफीक जिले का हिस्ट्रीशीटर है. बताया कि पुलिस ने इंतखाब अली (सीआरपीएफ जवान), मोहम्मद दानिश, मोहम्मद जीशान और मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार किया गया है. इसमें तीन बदमाश रामपुर के निवासी हैं और दो अमरोहा के रहने वाले हैं.