उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में 24 घंटे में डूबने से 5 की गई जान; एक लापता, परिवारों में मचा कोहराम - Deaths due to drowning in UP - DEATHS DUE TO DROWNING IN UP

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 24 घंटे मे नदीं में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक युवक लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.

डूबने से हुई मौत.
डूबने से हुई मौत. (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 8:30 PM IST

सुलतानपुर: जिले के चांदा थाना में रविवार को तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया.

बताया जा रहा है कि चांदा थाना के अंतर्गत सदरपुर गांव के दो बच्चे शिवा गुप्ता पुत्र जयप्रकाश और बलवंत पुत्र राजकुमार गांव के जूनियर हाईस्कूल के पीछे तालाब में नहाने गए थे. अचानक दोनों बच्चे तालाब में डूबने लगे, जिसके बाद पास में खेल रही शिवा की बहन और अन्य बच्चों ने दोनों को देखा डूबते हुए, तो शोर मचाया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, इसको लेकर लंभुआ क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने बताया कि दोनों बच्चों की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

चार दोस्त गंगा में डूबे, तीन को बचाया गया, एक लापता

उन्नाव के कोतवाली क्षेत्र में रविवार को गंगा घाट पर नहाने गए चार दोस्त अचानक गहरे पानी डूब गए. इसके बाद वहां मौजूद गोताखोरों ने तीन युवकों को बाहर निकाल लिया, जबकि एक युवक गहरे पानी में चले जाने से लापता हो गया. फिलहाल गोताखोर उसकी तलाश कर रही है. वहीं, चारों युवकों की पहचान कानपुर निवासी विशाल साहू, दीपक कश्यप, प्रिंस कुमार और आदित्य कुमार के रूप में हुई. इनमें से दीपक कश्यप, प्रिंस कुमार और आदित्य कुमार को बचा लिया गया है, जबकि विशाल साहू लापता है. उसकी तलाश की जा रही है.

मिर्जापुर नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

मिर्जापुर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सेवटी नदी के अमहवा घाट पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. नदी में स्नान करने गए दो सगे भाई डूब गए. जानकारी मिलते ही परिजन नदी पहुंच कर दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला, फिर दोनों को अस्पताल ले गए. वहां इलाज के दौरान दोनों भाई की मौत हो गई है. इसके बाद बालकों का शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, दोनों भाइयों की पहचान महोगढ़ी गांव निवासी 9 वर्षीय लक्ष्य और सात वर्षीय रूद्र के रूप में हुई.

बहन फोन पर करती थी बात, भाई ने नदी में दिया धक्का

जालौन के माधौगढ़ कोतवाली के करमरा गांव के पहुज नदी में रविवार को नाबालिग लड़की की लाश मिली. लड़की की पहचान करमरा निवासी 12 वर्षीय मीनाक्षी उर्फ मित्तल पुत्री मान सिंह बघेल के रूप में हुई. वहीं, इसको लेकर सीओ शैलेंद्र वाजपेई ने बताया कि नाबालिग लड़की की हत्या उसके चचेरे भाई शिवकुमार ने की.

शैलेंद्र वाजपेई ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है. आरोपी ने बताया कि उसकी बहन किसी से फोन पर बात करती थी. वह बहन को बात करने के लिए बार-बार मना करता था, लेकिन बहन नहीं मानी. वह बहन को बहला फुस्लाकर कर नदी के किनारे ले गया. वहां उसने बहन को नदी में धक्का दे दिया, जिससे नाबालिग की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:कौशांबी में बड़ा हादसा, चचेरे भाई-बहन की तालाब में डूब कर मौत - Kaushambi news

ये भी पढ़ें:तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबकर मौत, रिश्ते में दोनों थे मामा-भांजे - ALIGARH NEWS



ABOUT THE AUTHOR

...view details