सुलतानपुर: जिले के चांदा थाना में रविवार को तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया.
बताया जा रहा है कि चांदा थाना के अंतर्गत सदरपुर गांव के दो बच्चे शिवा गुप्ता पुत्र जयप्रकाश और बलवंत पुत्र राजकुमार गांव के जूनियर हाईस्कूल के पीछे तालाब में नहाने गए थे. अचानक दोनों बच्चे तालाब में डूबने लगे, जिसके बाद पास में खेल रही शिवा की बहन और अन्य बच्चों ने दोनों को देखा डूबते हुए, तो शोर मचाया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, इसको लेकर लंभुआ क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने बताया कि दोनों बच्चों की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
चार दोस्त गंगा में डूबे, तीन को बचाया गया, एक लापता
उन्नाव के कोतवाली क्षेत्र में रविवार को गंगा घाट पर नहाने गए चार दोस्त अचानक गहरे पानी डूब गए. इसके बाद वहां मौजूद गोताखोरों ने तीन युवकों को बाहर निकाल लिया, जबकि एक युवक गहरे पानी में चले जाने से लापता हो गया. फिलहाल गोताखोर उसकी तलाश कर रही है. वहीं, चारों युवकों की पहचान कानपुर निवासी विशाल साहू, दीपक कश्यप, प्रिंस कुमार और आदित्य कुमार के रूप में हुई. इनमें से दीपक कश्यप, प्रिंस कुमार और आदित्य कुमार को बचा लिया गया है, जबकि विशाल साहू लापता है. उसकी तलाश की जा रही है.
मिर्जापुर नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
मिर्जापुर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सेवटी नदी के अमहवा घाट पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. नदी में स्नान करने गए दो सगे भाई डूब गए. जानकारी मिलते ही परिजन नदी पहुंच कर दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला, फिर दोनों को अस्पताल ले गए. वहां इलाज के दौरान दोनों भाई की मौत हो गई है. इसके बाद बालकों का शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, दोनों भाइयों की पहचान महोगढ़ी गांव निवासी 9 वर्षीय लक्ष्य और सात वर्षीय रूद्र के रूप में हुई.