उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में गंगा नहाने पहुंचे कानपुर के पांच युवक डूबे, दो की मौत, तीन की बचाई गई जान - death by drowning in River ganga - DEATH BY DROWNING IN RIVER GANGA

उन्नाव गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र से गुजरी गंगा में सोमवार को पांच युवक डूब गए. गंगाघाट पर मौजूद गोताखोरों ने किसी तरह तीन युवकों को बचा लिया, लेकिन दो की डूबने से मौत (Death by Drowning in River Ganga) हो गई. देर रात उनके शव गंगा से बरामद कर लिए गए.

उन्नाव : गंगा में डूबने से दो युवकों की मौत
उन्नाव : गंगा में डूबने से दो युवकों की मौत (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 8:23 AM IST

उन्नाव : गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र से गुजरी गंगा नदी में सोमवार गंगा घाट पर कानपुर के रहने वाले पांच युवक नहाने पहुंचे थे. नहाने के दौरान सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे . युवकों को संकट में देख गंगा घाट पर मौजूद गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी और तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया. हालांकि दो गहरे पानी में लापता हो गए. सर्च अभियान के करीब चार घंटे बाद दोनों के शव बरामद हुए.


जानकारी के अनुसार कानपुर व उन्नाव के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले पांच युवक गंगा नहाने उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित जाजमऊ चंदन घाट पर पहुंचे थे. जहां पांचों युवक कानपुर के बेगम पुरवा, बाबू पुरवा निवासी गुलफाम, मोहम्मद अफरोज व मछरिया नौबस्ता निवासी सलमान, चांद बाबू व जाजमऊ चुंगी निवासी लाल मोहम्मद ने गंगा में नहाने लगे. नहाते वक्त सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. युवकों को डूबता देख घाट पर मौजूद गोताखोरों ने नदी में छलांग लगाकर तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जबकि दो युवक अफरोज व गुलफाम का पता नहीं चल पाया. लगभग चार घंटे के सर्च अभियान के बाद दोनों के शव गंगा से बरामद हुए.

सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि सोमवार रात सूचना मिली थी कि जाजमऊ के चंदन घाट पर बेगम पुरवा थाना गंगा घाट के रहने वाले अफरोज एवं गुलफाम गंगा नदी में डूब गए हैं. सूचना के आधार पर गंगा घाट कोतवाली पुलिस को तत्काल मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश कराई गई. काफी प्रयास के दोनों के शव नदी से बरामद हुए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.




यह भी पढ़ें : गंगा में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से दो किशोरों की मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें : संभल में गंगा स्नान के दौरान सात लोग डूबे, चार को सकुशल निकाला गया, तीन की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details