उन्नाव : गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र से गुजरी गंगा नदी में सोमवार गंगा घाट पर कानपुर के रहने वाले पांच युवक नहाने पहुंचे थे. नहाने के दौरान सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे . युवकों को संकट में देख गंगा घाट पर मौजूद गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी और तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया. हालांकि दो गहरे पानी में लापता हो गए. सर्च अभियान के करीब चार घंटे बाद दोनों के शव बरामद हुए.
जानकारी के अनुसार कानपुर व उन्नाव के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले पांच युवक गंगा नहाने उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित जाजमऊ चंदन घाट पर पहुंचे थे. जहां पांचों युवक कानपुर के बेगम पुरवा, बाबू पुरवा निवासी गुलफाम, मोहम्मद अफरोज व मछरिया नौबस्ता निवासी सलमान, चांद बाबू व जाजमऊ चुंगी निवासी लाल मोहम्मद ने गंगा में नहाने लगे. नहाते वक्त सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. युवकों को डूबता देख घाट पर मौजूद गोताखोरों ने नदी में छलांग लगाकर तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जबकि दो युवक अफरोज व गुलफाम का पता नहीं चल पाया. लगभग चार घंटे के सर्च अभियान के बाद दोनों के शव गंगा से बरामद हुए.