नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में 4 करोड़ के प्रतिबंधित मांस को दादरी पुलिस ने बरामद करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह पश्चिम बंगाल से ट्रक में लाकर बिसाहड़ा स्थित वेयरहाउस में रखा जाना था. पुलिस ने मांस का सैंपल लेकर मथुरा लैब भेज दिया. वहां से पुष्टि होने के बाद कंटेनर और वेयरहाउस में रखा हुआ मांस पुलिस ने बरामद करते हुए वेयरहाउस को सील कर दिया है.
मथुरा लैब की रिपोर्ट से प्रतिबंधित मांस की हुई पुष्टि:दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र के लुहारली टोल प्लाजा पर बीते 9 नवंबर को पश्चिम बंगाल से आ रहे एक ट्रक को गोरक्षकों की टीम ने रोककर पुलिस को सूचना दी थी. सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को खोलकर देखा गया तो उसमें से मांस बरामद हुआ. पुलिस ने मौके पर वेटनरी डॉक्टर को बुलाया और ट्रक में रखे हुए प्रतिबंधित मांस का नमूना लेकर ट्रक पर एपीजे कोल्ड स्टोरेज दादरी में सील मोहर लगा दी. 10 नवंबर को एपीजे कोल्ड स्टोरेज दादरी में खड़े ट्रक के अलावा एसपीजे कोल्ड स्टोरेज बिसाहड़ा से भी मांस का भी नमूना लिया गया. इसके बाद ट्रक व कोल्ड स्टोरेज में लिए गए प्रतिबंधित मांस के नमूनों को मथुरा लैब भेजा गया. मथुरा लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, दोनों जगहों पर प्रतिबंधित मांस होना पाया गया.
4 करोड़ के प्रतिबंधित मांस के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार (Etv bharat)
प्रतिबंधित मांस की पुष्टि के बाद 5 आरोपी गिरफ्तार:एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि लुहारली टोल प्लाजा पर प्रतिबंधित मांस से भरा हुआ कंटेनर मिलने के बाद जब उसे दादरी स्थित एपीजे कोल्ड स्टोरेज में खड़ा कराया गया, तो वहीं एसपीजे कोल्ड स्टोरेज बिसाहड़ा में भी कुछ प्रतिबंधित मांस मिला. पुलिस ने बिसाहड़ा स्थित एसपीजे कोल्ड स्टोरेज के मालिक, मैनेजर व ड्राइवर परिचालक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान एसपीजी कोल्ड स्टोरेज का मालिक पूरन जोशी, कोल्ड स्टोरेज का निर्देशक मोहम्मद खुर्शीदून नबी, कोल्ड स्टोरेज मैनेजर अक्षय सक्सेना, ट्रक चालक शिव शंकर और परिचालक सचिन के रूप में हुई है.
प्रतिबंधित मांस की कीमत लगभग 4 करोड रुपए:एडीसीपी ने बताया कि एसपीजे कोल्ड स्टोरेज जारचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिसाहड़ा गांव में बना हुआ है. इस कोल्ड स्टोरेज के चेंबर नंबर 5 से लगभग 153 टन पैकिंग प्रतिबंधित मांस व कंटेनर में रखा गया 32 टन पैकिंग प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. इस प्राप्त किए गए प्रतिबंधित मांस की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है. पुलिस ने सभी प्रतिबंधित मांस को नष्ट करा दिया है और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.