रुद्रप्रयाग:मद्महेश्वर घाटी में बारिश आफत बनकर बरसी है. जहां बारिश से ऊखीमठ-उनियाणा मोटर मार्ग पर भू धंसाव हो गया. जिससे 7 मत्स्य पालन टैंक मलबे की चपेट में आ गए. मलबा आने करीब 23 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान है. मत्स्य पालन टैंक के साथ काश्तकारों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, 5 परिवारों के आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं.
ऊखीमठ-उनियाणा मोटर मार्ग पर भू धंसाव होने का कारण बरसाती पानी की निकासी न होना माना जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग का बाकी हिस्सा और धंसता है तो उनियाणा-रांसी के बीच आवागमन बाधित हो सकता है. इसके अलावा मोटर मार्ग पर भू धंसाव होने से 11 केवी विद्युत लाइन भी खतरे की जद में आ गई है. वहीं, राजस्व पुलिस, विद्युत विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी क्षति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पहुंच गए हैं.
उनियाणा के ग्राम प्रधान महावीर पंवार ने बताया कि मद्महेश्वर घाटी में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से ऊखीमठ-उनियाणा मोटर मार्ग पर ग्राम पंचायत उनियाणा के अरसनी तोक में सड़क का हिस्सा ढह गया है. जिससे कुलदीप पंवार के (17 लाख), चंद्र प्रकाश पंवार (3 लाख) और योगेश पंवार (3 लाख) की लागत से बने मत्स्य पालन के टैंक मलबे में दब गए हैं. जबकि, यशपाल पंवार के मत्स्य पालन टैंक में बरसाती पानी घुसने से एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है.