पटना:सोमवार को बिहार विधानसभाके शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई. पहले दिन चारों नवनिर्वाचित विधायकों अशोक कुमार सिंह, दीपा मांझी, मनोरमा देवी और विशाल प्रशांत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कार्य मंत्रणा समिति का गठन किया. वहीं, शोक प्रस्ताव पढ़ने के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
29 नवंबर तक चलेगा सत्र: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र छोटा है, केवल 5 दिनों तक ही सत्र चलेगा. सरकार की ओर से कई विधेयक भी छोटे सत्र में पेश करने की तैयारी है और कई विधाई कार्य भी संपन्न कराए जाएंगे. 26 नवंबर और 27 नवंबर को राजकीय विधायक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे. 28 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और सरकार उसे सदन से सरकार पास करायेगी. अंतिम दिन 29 नवंबर को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी.