फिरोजाबाद :गांव के पार्क में स्टंटबाजी के प्रयास में एक युवक की जान चली गई. गले में रस्सी कसने के कारण कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. पार्क में खेलने पहुंचे बच्चों की नजर पड़ी तो उन्होंने परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिवार के लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. वे युवक को अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना जिले के नारखी थाना क्षेत्र के गांव गोदई की है. गांव के रहने वाले मुंनेश का 18 साल के बेटा रजनेश कुमार रविवार की सुबह अंबेडकर पार्क में गया था. वहां वह रस्सी के सहारे स्टंटबाजी कर रहा था. इस दौरान उसके आसपास कोई नहीं था. रस्सी गर्दन में फंस गई. इससे उसकी हालत बिगड़ गई.
काफी देर तक वह वैसे ही पड़ा रहा. कुछ देर बाद पार्क में गांव के कुछ बच्चे खेलने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रजनेश को पड़ा देखकर इसकी जानकारी परिजनों को दी. कुछ ही देर में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने रस्सी छुड़ाकर युवक को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.