उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्लास-2 के छात्र को शौचालय में बंद कर घर चला गया स्कूल का स्टॉफ, प्रिंसिपल सस्पेंड, शिक्षकों पर भी होगी कार्रवाई - STUDENT LOCKED IN SCHOOL TOILET

Student Locked in School Toilet : छात्र शौचालय में बंद रह गया था और सभी शिक्षक छु्ट्टी करके चले गए थे.

छात्र को शौचालय में बंद करने पर प्रिंसिपल निलंबित.
छात्र को शौचालय में बंद करने पर प्रिंसिपल निलंबित. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 12:07 PM IST

फिरोजाबाद : नारखी विकासखंड क्षेत्र के मोहम्मदी गांव के सरकारी स्कूल के शौचालय में छात्र को बंद करने पर बेसिक शिक्षक अधिकारी (बीएसए) ने कड़ा एक्शन लिया है. बीएसए ने विद्यालय के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है. इसके बाद अन्य लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है. बहरहाल घटना के बाद से छात्र काफी डरा-सहमा है और उसके परिजनों ने उसे विद्यालय भेजने से इनकार कर दिया है.

मामला नारखी विकासखंड इलाके के मोहम्मदी गांव के सरकारी स्कूल का है. इसी स्कूल में समीपवर्ती गांव कंचनपुर निवासी छह वर्षीय बच्चा कक्षा 2 का स्टूडेंट है. सोमवार को बच्चा विद्यालय पढ़ने गया था. स्कूल टाइम में वह शौचालय गया था. इसी दौरान छुट्टी हो गई और सभी शिक्षक विद्यालय में ताला लगाकर चले गए. इसके बाद यश कुमार शौचालय में ही रह गया. इधर, काफी देर तक यश घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. परिजन यश को खोजते हुए स्कूल पहुंचे, जहां शिक्षा मित्र ने स्कूल खोला तो बालक शौचालय में बंद मिला. यश बदहवास हालत में बाहर निकला. इसके बाद परिजनों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की.

बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंपी थी. बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया हेडमास्टर प्रवीण कुमार की लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया है. कुछ और शिक्षकों की भूमिका की जांच की जा रही है. इधर, मंगलवार को छात्र स्कूल नहीं गया. पिता ने बताया कि वह काफी डरा सहमा है. अभी वह स्कूल जाने से मना कर रहा है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ सीएमएस के छात्र को क्लासरूम में पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल ले जाते समय टूट गई सांसें

यह भी पढ़ें : शॉकिंग: स्कूल में खेलते-खेलते गिरा 10 साल का छात्र, पलक झपकते मौत; LIVE VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details