फिरोजाबाद : देशभर में चूड़ियों के शहर और कांच की नगरी फिरोजाबाद में जल्द ही बड़े महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन एक से शुरू होकर सात फरवरी तक चलेगा. इस आयोजन में देशभर के कई बड़े कलाकार शिरकत कर आयोजन में चार चांद लगाएंगे. महोत्सव के आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आइये जानते हैं इस आयोजन के बारे में.
मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने बताया कि इस आयोजन को और अधिक भव्य बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एक फरवरी को करेंगे. इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें मंच दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश के नामी कलाकार शामिल होंगे.
इनमें कुमार विश्वास, सुधीर नारायण की प्रस्तुति, हेमंत ब्रजवासी का कार्यक्रम, ब्रजरास और कवि सम्मेलन (सुरेंद्र शर्मा, मालविका हरिओम), पद्मश्री मालिनी अवस्थी का गायन, मानसी रघुवंशी और मोनाली ठाकुर का शो, कॉमेडी शो (सुनील पाल, प्रताप फौजदार), माया कुलश्रेष्ठ की प्रस्तुति शामिल है. मुख्य विकास अधिकारी ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनपद वासियों से भाग लेने की अपील की है.