उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महज 500 रुपये के लिए कर दी दोस्त की हत्या, सिर धड़ से अलग कर लगा दी आग - FIROZABAD NEWS

फिरोजाबाद में पांच सौ रुपये के विवाद को लेकर दोस्त ने युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

ETV Bharat
हत्या का आरोपी गिरफ्तार (pic credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 4:35 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में 15 फरवरी को एक युवक की बेरहमी से हत्या कर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया गया था. सिर को जलाने की कोशिश भी की गई थी. पुलिस ने इस सनसनीखेज और ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि दोस्त निकला. उसने महज 500 रुपये के लिए अपने ही दोस्त को खौफनाक मौत दी. आरोपी गूंगा है, जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी को उत्तर थाना क्षेत्र में सत्य नगर मरघटी के पास 25 साल के युवक का शव मिला था. जो चादर से ढका हुआ था. जिसका सिर धड़ से अलग था. सिर जला हुआ भी था जिसके बाल नोच कर उसे गंज किया गया था. बाद में मृतक की शिनाख्त सोनू पुत्र स्वर्गीय अतर सिंह निवासी बघेल कॉलोनी थाना उत्तर के रूप में हुई थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की.

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया के इस केस के खुलासे के लिए थाना उत्तर के साथ-साथ अन्य कई टीमों को भी लगाया गया था. आसपास लगे सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों की मदद से इस हत्या का खुलासा किया गया है. पुलिस ने इस मामले में राजकुमार उर्फ गूंगा पुत्र मुकुट सिंह निवासी बघेल कॉलोनी थाना उत्तर को गिरफ्तार किया है. वह सोनू का दोस्त था.

इसे भी पढ़ें -महाकुंभ में आई युवती की गला काटकर हत्या, बाथरूम में मिली लाश, कथित पति मौके से फरार - MURDER IN PRAYAGRAJ

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया, इन दोनों ने एक दिन पूर्व शराब के ठेके पर जाकर शराब पी थी और 500 रुपये सोनू ने गूंगा की जेब से निकाल दिए थे. इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ. लिहाजा राजकुमार उर्फ गूंगा ने योजनाबद्ध तरीके से सोनू की गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में पहचान को मिटाने के उद्देश्य चाकू से उसका सिर गंजा किया. साथ ही सिर को धड़ से अलग किया और सिर में आग भी लगायी.

अपर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि राजकुमार उर्फ गूंगा को गिरफ्तार कर लिया गया है. एजुकेयर बुलाकर उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है. उसके पास से चाकू और खून से सनी हुई पैंट भी बरामद की गयी है.


यह भी पढ़ें -लखनऊ में महिला की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, झगड़े के बाद आपा खो बैठा पति - LUCKNOW NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details