हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में बदमाशों का गदर, घर पर ताबड़तोड़ की फायरिंग, गैंगस्टर के नाम से दी धमकी - FIRING IN GURUGRAM HOUSE

हरियाणा के गुरुग्राम के अशोक विहार के घर के बाहर आज सुबह बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी है.

Firing Outside a three storey house in Ashok Vihar Gurugram slip thrown in the name of gangster Kaushal Chaudhary
गुरुग्राम में बदमाशों का गदर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 14, 2025, 8:25 PM IST

गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम में अब लोग खुद को घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं. आज सुबह बदमाशों ने गुरुग्राम के अशोक विहार के तीन मंजिला घर पर कई राउंड फायरिंग कर डाली जिससे सनसनी फैल गई है.

गुरुग्राम में ताबड़तोड़ फायरिंग :गुरूग्राम का अशोक विहार इलाका आज सुबह गोलियों की गूंज से दहल उठा. सुबह करीब साढ़े पांच बजे के आसपास बदमाशों ने गुरुग्राम के अशोक विहार के एक तीन मंजिला घर के बाहर कई राउंड फायरिंग कर डाली. इस दौरान गैंगस्टर के नाम से घर के बाहर पर्ची भी फेंकी गई जिसमें मकान मालिक को धमकी भरा संदेश दिया गया था. मकान मालिक की शिकायत पर गुरूग्राम पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. ताबड़तोड़ फायरिंग से घर के कई कई शीशे टूट गए है और खिड़कियों पर गोलियों के निशान को साफ तौर पर देखा जा सकता है. अगर कोई उस वक्त खिड़की के पास होता तो इस अचानक हुए हमले में उसकी जान तक जा सकती थी.

गुरुग्राम के घर पर फायरिंग (Etv Bharat)

गैंगस्टर के नाम से दी गई धमकी :पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अशोक विहार इलाके में आज कुछ अज्ञात लोगों ने सुबह लगभग 5:30 बजे एक मकान के बाहर एक के बाद एक लगभग दो दर्जन फायरिंग की है. अशोक विहार के तीन मंजिला इमारत के बाहर न केवल फायरिंग की बल्कि मकान की खिड़कियों में भी कुछ गोलियां मारी जिससे वहां के शीशे टूट गए. यही नहीं इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके पर एक पर्ची भी फेंक कर लोग चले गए जिस पर गैंगस्टर कौशल चौधरी और अन्य गैंग के कुछ अपराधियों के नाम लिखे हुए थे. मकान का निर्माण कुछ दिन पहले हुआ था. आज इसका उद्घाटन होना था. मकान मालिक को धमकी देने की कोशिश की गई है. पुलिस सीसीटीवी के जरिए पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details