नई दिल्ली/नोएडा: बाइक चलाने को लेकर हुए विवाद में रिवॉल्वर से फायरिंग करने के मामले में दो नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में सोमवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. शिकायत में सेक्टर-52 के बी ब्लॉक निवासी पंकज कुमार मौर्य ने बताया कि रविवार सुबह नौ बजे देव कुमार बाइक से कुछ सामान लेकर आ रहा था.
शिकायतकर्ता के घर के सामने ही बाइक चलाने को लेकर देव कुमार का झगड़ा पड़ोसी सुभाष बंसल और उनके बेटे राहुल बंसल से हो गया. झगड़े की आवाज सुनकर शिकायतकर्ता पंकज और सौरभ नेगी बाहर आए. दोनों जब झगड़ा नहीं करने की बात कहने लगे तो गुस्साए सुभाष बंसल, राहुल बंसल और अन्य ने पंकज व सौरभ के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही धमकी दी और डराने के मकसद से सुभाष बंसल ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर भी कर दिया. किसी तरह शिकायतकर्ता और उसके साथी ने भागकर जान बचाई. पीड़ितों ने घटना का वीडियो भी उपलब्ध कराने की बात पुलिस से कही है.