दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के संगम विहार में फायरिंग, पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, दो गिरफ्तार - FIRING IN SANGAM VIHAR

दिल्ली के संगम विहार में बीती रात गैंगवॉर हुआ, इस दौरान एक युवक की गर्दन पर गोली मारी गई.

संगम विहार में पुरानी रंजिश में नासिर को गोली मारी गई
संगम विहार में पुरानी रंजिश में नासिर को गोली मारी गई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2025, 2:09 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के संगम विहार इलाके में रविवार रात एक युवक को गोली मार दी गई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है. पुलिस के मुताबिक, घायल युवक नासिर खान को गर्दन में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर है. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि नासिर के पिता ने आरोप लगाया है कि लगभग 5-6 लोगों ने मिलकर उनके बेटे पर हमला किया और उसे गोली मार दी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों राहुल और सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

जानकारी के मुताबिक, जब दोनों आरोपी गोली मारकर फरार हो रहे थे तो स्थानीय लोगों ने पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उन्हें भी नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों और पीड़ित के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने नासिर पर हमला किया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

आरोपियों की पूर्व अपराधिक गतिविधियां: दोनों आरोपियों पर पहले भी हत्या के प्रयास, हथियार रखने और मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं. यह घटना एक बार फिर दिल्ली में बढ़ती हुई हिंसा की ओर इशारा करती है. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, घायल के परिजन ने कहा है कि यह जरूरी है कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करे और दोषियों को कड़ी सजा दिलाए.

संगम विहार घटना पर अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री को घेरासंगम विहार में हुई इस घटना के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी X पर पोस्ट करते हुए अमित शाह को घेरा:

अमित शाह जी कृपया इसे रोकिए आप लोगों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया है कुछ तो कीजिए? प्रधानमंत्री जी अगर अमित शाह जी से नहीं हो पा रहा तो कोई काबिल गृहमंत्री दीजिए जो दिल्ली वालों को सुरक्षा दे सके: अरविंद केजरीवालआप के राष्ट्रीय संयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details