नई दिल्ली:दिल्ली के संगम विहार इलाके में रविवार रात एक युवक को गोली मार दी गई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है. पुलिस के मुताबिक, घायल युवक नासिर खान को गर्दन में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर है. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि नासिर के पिता ने आरोप लगाया है कि लगभग 5-6 लोगों ने मिलकर उनके बेटे पर हमला किया और उसे गोली मार दी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों राहुल और सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.
जानकारी के मुताबिक, जब दोनों आरोपी गोली मारकर फरार हो रहे थे तो स्थानीय लोगों ने पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उन्हें भी नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों और पीड़ित के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने नासिर पर हमला किया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.