हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में फायरिंग, बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़ा, रंजिश के चलते परिजनों पर चलाई गोली - Firing In Haryana

Firing In Rewari: रेवाड़ी में फायरिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि गुर्जर माजरी गांव में बदमाशों ने एक घर पर फायरिंग कर दी. बदमाशों ने घर का दरवाजा तक तोड़ दिया. गनीमत रही कि फायरिंग में किसी की जान नहीं गई. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

Firing In Rewari
Firing In Rewari

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 16, 2024, 9:49 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा में फायरिंग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही. शनिवार को रेवाड़ी में फायरिंग की खबर सामने आई. देर रात बदमाशों ने घर पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा कि बदमाशों ने घर का दरवाजा लाठी-डंडों से तोड़ दिया. परिवार के लोग बाहर निकले तो उनपर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि फायरिंग में एक व्यक्ति की जान बाल-बाल बच गई. पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. बावल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

रेवाड़ी में फायरिंग: रेवाड़ी जिले के गुर्जर माजरी गांव निवासी कर्मबीर ने बावल थाना में दर्ज कराई FIR में बताया है कि वो तीन भाई हैं. दो भाई सुरेंद्र और महेंद्र ट्यूबवेल पर मकान बनाकर रह रहे हैं, जबकि कर्मबीर गांव में ही परिवार के साथ रहता है. रात को कर्मबीर परिवार के साथ घर में सोया था. करीब साढ़े 10 बजे आरोपी योगेश, योगेंद्र, राजेश, अंकित लाठी-डंडे और हथियार लेकर उसके घर के बाहर पहुंचे और आरोपियों ने गाली-गलौज की.

बदमाशों ने घर का दरवाजा भी तोड़ा: कर्मबीर के मुताबिक आरोपियों ने उनके घर के दरवाजे पर लाठी-डंडे मारने शुरू कर दिए. इसी दौरान योगेश ने कर्मबीर पर फायरिंग कर दी. गोली कर्मबीर के बिल्कुल पास से होकर गुजरी, जिससे वो बाल-बाल बच गया. कर्मबीर के परिवार ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.

आरोपी गिरफ्त से बाहर: बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि गुर्जर माजरी गांव में देर रात सूचना मिली कि एक घर के बाहर कुछ कुछ लोगों ने गोली चला दी. सूचना मिलने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची. तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. पुलिस ने बताया है कि महेंद्र के साथ 28 अक्टूबर 2023 को इन्हीं आरोपियों ने मारपीट की थी. जिसकी FIR नंबर-357 दर्ज है और अब आरोपी जमानत पर बाहर आया हुआ है. मौके पर खोल भी बरामद हो गए हैं, लेकिन अभी बदमाश गिरफ्तार नहीं हुए हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में घर में घुसे चोर ने बाप-बेटी पर चाकू से किया हमला, वारदात के बाद खुद का भी रेता गला

ये भी पढ़ें- उधार के पैसे वापस नहीं मिलने पर नगर पालिका कर्मचारी ने किया सुसाइड, परिजनों को आत्महत्या पर शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details