बक्सर:बिहार के बक्सर में यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष आजाद पासवान को हथियारबंद अपराधियों ने आजाद पासवान को घेर कर गोलियों से भून डाला. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा. गोली मारने की घटना बासुदेवा ओपी के अंतर्गत आथर पुल पर हुई है. घटना को अंजाम देकर अपराधी हथियार लहराते भाग निकले.
बक्सर में फायरिंग:स्थानीय लोगों की मदद से घायल आजाद पासवान को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि हत्या, आर्म्स एवं लूट जैसे कई संगीन मामलों का आरोपी रह चुका आजाद अपने गांव परसागंडा से बाइक पर कहीं जा रहा था. तभी गांव से कुछ दूरी पर नहर पुल के समीप चार की संख्या में आये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आजाद को कई गोलियां लगी हैं.
"गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक शख्स को अपराधियों ने गोली मार दी है. घटनास्थल पर कई पदाधिकारी को भेजा गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं. आज जिले में सिपाही भर्ती की परीक्षा चल रही है. यहां से निकलने के साथ ही मैं भी घटना स्थल पर जाऊंगा. जल्द ही मामले की खुलासा किया जाएगा."-अफाख अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव
इलाके में दहशत:बहरहाल, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है. स्थानीय लोगों का यह कहना है कि जिस तरह से अपराधियों ने बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया है इससे कहीं ना कहीं यह साफ होता है कि पुलिस अपराध नियंत्रण के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है.