कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते करजा गांव में सोमवार रात को एक मकान में आग लग गई. काठकुनी शैली में बने ढाई मंजिला मकान में आग लगने की यह घटना पेश आई.
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए कहा अचानक मकान में आग लगी और तेजी से भड़क गई. परिवार के सदस्य समय रहते मकान से निकलने में कामयाब रहे. स्थानीय लोगों ने मकान से सामान निकालना शुरू किया लेकिन थोड़ी ही देर में पूरे मकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग और पुलिस को तुरंत प्रभाव से मामले की सूचना दी गई.
मनाली के करजा गांव में जला एक मकान (ETV Bharat) लाखों रुपये का हुआ नुकसान
दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल विभाग के मुताबिक मकान में आग लगने से 20 लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया "फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है. पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है."
बता दें कि हाल ही में कुल्लू जिला के तांदी गांव में भी आग लगने की घटना पेश आई थी. तांदी गांव में आग लगने से एक साथ 17 मकान जल गए थे. इस हादसे में 100 से अधिक लोग बेघर हो गए थे. यह आग लगने की घटना 1 जनवरी 2025 को पेश आई थी.
ये भी पढ़ें:अचानक 5 साल की बच्ची को दबोच कर भागा तेंदुआ, मां ने मचाया शोर तो बची जान