उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने पाया काबू - fire in clothes warehouse

कपड़ा फैक्ट्री के बगल की बिल्डिंग को कराया गया खाली, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Etv Bharat
कानपुर के कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग (photo credit- Etv Bharat)

कानपुर:बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग के बगल की बिल्डिंग को खाली कराया गया है. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है.

कानपुर साउथ के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत देर शाम अचानक ट्रांसपोर्ट में स्थित एक कपड़ा गोदाम में आग लग गई. जिसके चलते आग ने विकराल रूप ले लिया. क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची बाबू पुरवा पुलिस और फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन, आग इतनी विकराल थी की आसपास बनी बिल्डिंग तक पहुंचने लगी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग लगी हुई फैक्ट्री के तीनों तरफ से पानी डालना शुरू किया. जिससे बगल की बिल्डिंग में आग नहीं पहुंच पाई.

कानपुर के कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, सीएफओ दीपक शर्मा ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)

इसे भी पढ़े-लखनऊ की व्यस्ततम मार्केट में लगी भीषण आग, घंटों धधकता रहा इलेक्ट्रॉनिक गोदाम - Fire accident in Lucknow

फैक्ट्री मालिक विनोद कुमार बाजपेई ने बताया, कि पिछले 25 सालों से फैक्ट्री यहां संचालित हो रही थी. वहीं फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं हो पाई है.

सीएफओ दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, कि बाबूपुरवा के ट्रांसपोर्ट नगर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. तत्काल तीन यूनिट से गाड़ियां मौके पर भेजी गई. आग पर काबू पा लिया गया है. अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया, कि कोई जनहानि नहीं हुई है. फैक्ट्री मे रखा सारा माल जलकर राख हो गया है. जिसकी कीमत का आकलन अभी नहीं लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़े-2 किशोरों के अपहरण का प्रयास, गुस्साई भीड़ ने आरोपी की पिटाई कर कार को लगा दी आग - Attempt to kidnap 2 teenagers

ABOUT THE AUTHOR

...view details