National

पंचकूला कोचिंग सेंटर में लगी आग, 15 छात्रों का सफल रेस्क्यू, सीढ़ी के जरिए दूसरी मंजिल से नीचे उतारा - Fire Coaching Centre in Panchkula

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 1, 2024, 8:15 AM IST

Updated : Jun 1, 2024, 9:27 AM IST

Fire Coaching Centre in Panchkula: इन दिनों उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. जिसके चलते आगजनी की घटनाएं भी बढ़ रही है. शुक्रवार को पंचकूला में कोचिंग सेंटर में अचानक आग लग गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ. वहां 15 छात्र मौजूद थे.

Fire Coaching Centre in Panchkula
Fire Coaching Centre in Panchkula (Etv Bharat)

पंचकूला कोचिंग सेंटर में लगी आग, 15 छात्रों का सफल रेस्क्यू (Etv Bharat)

पंचकूला: शुक्रवार को पंचकूला सेक्टर 16 स्थित कोचिंग सेंटर हार्टरोन में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के बाद हार्टरोन कोचिंग सेंटर में आग लग गई. गनीमत रही कि पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया. जिसके चलते कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हादसे के समय करीब 15 छात्र कोचिंग सेंटर के अंदर ही फंसे थे. जिनका सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया.

पंचकूला में कोचिंग सेंटर में लगी आग: घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी, पंचकूला के एसीपी और एसएचओ भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान सेक्टर 16 चौकी इंचार्ज एसआई प्रीतम सिंह ने घटना की गंभीरता को भांपते हुए बहादुरी का परिचय दिया. उन्होंने फायर फाइटरों की मदद समेत अपनी पग उतार कर खिड़की के रास्ते छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं आग की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई.

15 छात्रों का किया गया रेस्क्यू: बताया जा रहा है कि जिस वक्त से हादसा हुआ. उस वक्त कोचिंग सेंटर में 15 छात्र मौजूद थे. वक्त रहते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. जिसकी वजह से आग पर वक्त रहते काबू पा लिया गया. इसके अलावा पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों के संयुक्त ऑपरेशन से सभी 15 छात्रों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया. अब इस बात की जांच की जा रही है कि कोचिंग सेंटर के पास फायर एनओसी थी या नहीं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत के खरखौदा में थिनर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची - Sonipat Thinner Factory Blast

ये भी पढ़ें- OMG ! कपड़े बनाने की फैक्ट्री में "नर्क" जैसी आग....पूरी बिल्डिंग आई चपेट में...आग बुझाने की कोशिशें जारी - GURUGRAM FACTORY FIRE

Last Updated : Jun 1, 2024, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details