पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में अचानक एक बस से धुआं निकलना शुरू हो गया. जब तक असपास के लोग कुछ समझ पाते धुआं ने आग का विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आंखों के सामने पूरी बस जलने लगी. इस अगलगी के पीछे एक स्मैकर का हाथ बताया जा रहा है. लोगों ने एक भागते हुए स्मैकर को पकड़ लिया है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझायी.
कैसे लगी बस में आग?: बस स्टैंड में अचानक धुआं और आग की लपटे बस से निकलने लगी. जिसे देककर लोगों को तो पहले लगा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है. हालांकि उसी समय बस से एक युवक को उतारकर भागते देखा गया. जिसके बाद समझ में आ गया कि यह घटना स्मैककर की वजह से हुई है. बस में बैठकर स्मैकर स्मैक पी रहा था, जिसकी वजह से आग लग गई. वहीं आग की लपटे इतनी तेज थी कि वो दूसरे बस में भी जा लगी, लेकिन लोगों की सूझबूझ से दूसरी बसों को बचा लिया गया.
पकड़ा गया स्मैकर: बस स्टाफ ने मौके से भागते हुए स्मैकर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. वहीं अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि एक स्मैकर को बस से बाहर निकलते देख गया है. उसी की वजह से बस में आग लगी है. आए दिन स्मैकर ऐसे खाली बस घुसकर स्मैक पीते हैं, जिसकी आग लगने की घटना सामने आती है.