रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि आग की इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल दमकल की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
रुड़की में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू
रुड़की में कबाड़ गोदाम में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : 4 hours ago
जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार देर रात दमकल विभाग की टीम को सूचना मिली कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव स्थित एक कबाड़ के गोदाम में आग लगी है. सूचना पर रुड़की फायर यूनिट की टीम तत्काल लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद टीम ने आग को बुझाना शुरू किया गया. हालांकि आग इतनी भयंकर थी कि वाहन में पानी खत्म हो गया, वहीं वाहन में पानी खत्म होने पर पास में ही स्थित पुहाना चौक पर एक कंपनी के फायर हाईड्रेंट से पानी भरकर लाया गया. जिसके बाद पंपिंग कर उक्त आग पर दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के काबू पा लिया.
इसी के साथ टीम द्वारा आग को फैलने से भी रोका गया, बताया गया है कि आग लागने की इस घटना से स्टोर में रखा स्क्रैप कबाड़, प्लास्टिक का कबाड व अन्य सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं दमकल की टीम द्वारा आग लगने कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसी के साथ अग्निकांड में जलकर राख हुए सामान के नुकसान का आकलन भी लगाया जा रहा है. लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि कबाड़ के गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली थी. तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है. कबाड़ स्वामी साकिर पुत्र हनीफ निवासी सालियर स्वयं मौके पर मौजूद था. नुकसान के साथ-साथ आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
पढ़ें-दिवाली में जमकर निकाला 'दिवाला', उत्तराखंड में 60 जगहों पर लगी आग, 58 लाख हुआ नुकसान