छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में चलती बस में लगी आग, बाल बाल बचे बस में सवार यात्री - Fire broke out in passenger bus

मरकाटोला टोल प्लाजा के पास यात्री बस में अचानक आग लगने से सड़क पर अफरा तफरी मच गई. बस में सवार मुसाफिरों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. दमकल की टीम जबतक मौके पर पहुंचती तबतक बस खाक हो चुकी थी. गनीमत रही कि सभी यात्रा समय रहते सुरक्षित निकल चुके थे.

Fire broke out in passenger bus from Balod
बालोद में चलती बस में लगी आग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 21, 2024, 8:32 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 10:40 PM IST

बालोद में चलती बस में लगी आग

बालोद:नेशनल हाईवे नंबर 930 पर मुसाफिरों को लेकर जा रही बस में अचानक आग लग गई. आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए चलती बस को मरकाटोला टोल प्लाजा के पास रोका. गाड़ी के रुकते ही सभी मुसाफिरों को गाड़ी से उतार दिया गया. चंद मिनटों में ही टोल प्लाजा के पास यात्री बस जलकर खाक में बदल गई. दमकल की टीम जरूर मौके पर पहुंची लेकिन उसके पहुंचने से पहले गाड़ी का ज्यादातर हिस्सा जलकर राख हो चुका था.

कैसे लगी बस में आग:हादसे के वक्त बस को चला रहे ड्राइवर की मानें तो गाड़ी का ब्रेक शू चिपकने से ये हादसा हुआ. ब्रेक शू चिपक गया और उससे पहिए में आग लग गई. पहिया रबर का होने के चलते आग तेजी से फैली और उसपर काबू पाना मुश्किल हो गया. यात्री बस नारायणपुर से रायपुर की ओर जा रही थी इस दौरान बालोद के पास ये हादसा हो गया. हादसे के वक्त बस में 60 मुसाफिर सवार थे.

प्रशासन ने दिखाई तेजी:बस में आग लगते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने टीम ने तुरंत हादसे वाली जगह को खाली करा लिया. हादसे वाली जगह से गुजरने वाली गाड़ियों को भी समय रहते रोक दिया गया. आग का काबू में करने के लिए तुरंत अग्निशमन दस्ते को बुलाया लिया गया. ड्राइवर के बयान से जरूर ये साफ हो गया है कि आग ब्रेक शू चिपकने के चलते हुआ. अब ट्रैफिक विभाग भी आग लगने की वजह की जांच करेगी जिससे साफ होगा कि आग बस में क्यों लगी. जांच के दौरान अगर लापरवाही मिली तो हो सकता है कि ड्राइवर और बस के मालिक पर कानून कार्रवाई भी हो.

Fire In Bus: बिलाईगढ़ में चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

Fire In Bus: पंप में डीजल भरने के दौरान बस में लगी आग

Bus Catches Fire In Kanker: कांकेर में बस बनी आग का गोला

Last Updated : Jan 21, 2024, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details