झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद एसएनएमएमसीएच में लगी आग, मरीजों और अस्पताल कर्मियों में मची अफरा-तफरी - fire at SNMMCH

fire at SNMMCH Dhanbad. धनबाद के एनएमएमसीएच में आग लग गई. जिससे पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

fire at SNMMCH Dhanbad
एसएनएमएमसीएच में आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2024, 10:43 PM IST

धनबाद: एसएनएमएमसीएच में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया. घटना के बाद आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद भी मौके पर पहुंचे.

एसएनएमएमसीएच में लगी आग (Etv Bharat)

दरअसल, अगलगी की ये घटना अस्पताल के लॉन्ड्री रूम में घटी. जिसके कारण मरीजों को दिए जाने वाले कई बेडशीट जलकर राख हो गए. एसएनएमएमसीएच में आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों और अस्पताल के मेडिकल स्टाफ व डॉक्टर अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. सभी को आशंका थी कि कहीं किसी मरीज के वार्ड में आग तो नहीं लग गई. थोड़ी देर के लिए सभी परेशान हो गए.

अधीक्षक सह प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने देखा कि लॉन्ड्री रूम में आग लगी हुई है, जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली. सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया.

प्राचार्य डॉ. ज्योति रंजन ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. अभी नुकसान का सही आकलन नहीं किया जा सकता है. आग बुझाने के बाद कल आंकड़े जुटाने के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details