दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केशवपुर में घर में लगी भीषण आग, पुलिसकर्मियों ने जान हथेली पर रखकर बुजुर्ग महिला की बचाई जान - fire that broke out in Keshavpur

fire broke out in Keshavpur: दिल्ली के केशवपुर इलाके में एक घर में आग लगने से अफरा- तफरी मच गई. जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और आग में फंसी एक बुजर्ग महिला को बचाया. साथ ही आग पर काबू भी पाया.

केशवपुर के घर में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू
केशवपुर के घर में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 4, 2024, 10:56 AM IST

केशवपुर के घर में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू

नई दिल्ली:दिल्ली के केशवपुर इलाके में एक घर के अंदर आग लग गई. ये आग घर के अंदर रखे घरेलू सिलेंडर में लगी. इस भीषण आग में घर के अंदर एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला फंस गई. जिसे मौके पर पहुंचे तीन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर बुजुर्ग महिला को मचाया. हालांकि इस भीषण आग में तीनों पुलिसकर्मियों के हाथ बुरी तरह घायल हो गए. बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है. आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है.

दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके के ब्लॉक C4/54डी, में रात करीब साढ़े बारह बजे सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिली. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. जिसमे सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल अनीश कुमार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अमित कुमार मौके पर पहुंचे.

पुलिस टीम जब फ्लैट की तीसरी मंजिल पर मौके पर पहुंची जहां घरेलू सिलेंडर में भयंकर आग लगी हुई थी. उन्हें ये भी पता चला कि एक बुजुर्ग महिला कमरे में फंसी हुई है. जानकारी मिलते ही सभी पुलिसकर्मी इस कमरे तक पहुंचे जहां पर LPG सिलेंडर में भयंकर आग लगी हुई थी. पुलिस टीम ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कमरे में घुस गए और कमरे में फंसी 62 वर्ष की बुजुर्ग महिला को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के कश्मीरी गेट में स्पेयर पार्ट की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

यहीं नहीं पुलिस टीम ने तुरंत आसपास के इलाके को भी खाली कराया.पुलिस टीम ने जान हथेली पर रखकर सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने की भी कोशिश की आखिरकार उनकी मेहनत और सूझबूझ से सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया गया. बचाव के दौरान तीनों हेड कांस्टेबल अनीश कुमार, नरेंद्र कुमार और अमित को मामूली चोट भी आयी है.

कमरे में फंसी 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला जिनका नाम सरोज महाजन बताया जा रहा है और जो चलने और सांस लेने में असमर्थ थीं. लोगों की मदद से उसे तीसरी मंजिल से नीचे लाया गया. रेस्क्यू करने के बाद महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.केशवपुरम थाने में तैनात पुलिस कर्मियों की दिलेरी और ज़बाजी की वजह से इलाके में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. और अभी तक आग लगने की वजह का तो पता नहीं चल सका है जिसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :बदरपुर इलाके में सिलेंडर रिफिलिंग की दुकान में लगी आग, एक के बाद एक हुए कई धमाके

ABOUT THE AUTHOR

...view details