नई दिल्ली:दिल्ली के केशवपुर इलाके में एक घर के अंदर आग लग गई. ये आग घर के अंदर रखे घरेलू सिलेंडर में लगी. इस भीषण आग में घर के अंदर एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला फंस गई. जिसे मौके पर पहुंचे तीन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर बुजुर्ग महिला को मचाया. हालांकि इस भीषण आग में तीनों पुलिसकर्मियों के हाथ बुरी तरह घायल हो गए. बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है. आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है.
दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके के ब्लॉक C4/54डी, में रात करीब साढ़े बारह बजे सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिली. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. जिसमे सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल अनीश कुमार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अमित कुमार मौके पर पहुंचे.
पुलिस टीम जब फ्लैट की तीसरी मंजिल पर मौके पर पहुंची जहां घरेलू सिलेंडर में भयंकर आग लगी हुई थी. उन्हें ये भी पता चला कि एक बुजुर्ग महिला कमरे में फंसी हुई है. जानकारी मिलते ही सभी पुलिसकर्मी इस कमरे तक पहुंचे जहां पर LPG सिलेंडर में भयंकर आग लगी हुई थी. पुलिस टीम ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कमरे में घुस गए और कमरे में फंसी 62 वर्ष की बुजुर्ग महिला को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया.