सिरोही.जिले के स्वरुपगंज थाना क्षेत्र स्थित एक झोपड़ी में शुक्रवार को आग लग गई. इस हादसे में जिंदा जलने से एक साल भर की बच्ची की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया.
स्वरुपगंज थाने के हेड कांस्टेबल भूरी सिंह ने बताया कि सांगवाड़ा में एक कृषि कुएं पर बीते तीन साल से वालोरिया निवासी फुसाराम का परिवार खेती व मजदूरी का काम करता है. शुक्रवार शाम को करीब सात बजे पति-पत्नी खेत में काम कर रहे थे, तभी उनके कच्ची झोपड़ी में आग लग गई. इस हादसे में घरेलू सामान के साथ ही एक साल भर की मासूम बच्ची की बुरी तरह से झूलस गई, जिसे आनन-फानन में आबूरोड अस्पताल ले जाया गया, जंहा देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, शनिवार को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया.