राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिंगारी से लगी झोपड़ी में आग, जिंदा जली सालभर की मासूम - Girl died due to burning in Sirohi

Girl died due to burning in Sirohi, सिरोही में एक सालभर की मासूम बच्ची की जलने से मौत हो गई. हादसे के दौरान बच्ची घर में थी, तभी आग लग गई. इसके आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Girl died due to burning in Sirohi
Girl died due to burning in Sirohi

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 6:19 PM IST

सिरोही.जिले के स्वरुपगंज थाना क्षेत्र स्थित एक झोपड़ी में शुक्रवार को आग लग गई. इस हादसे में जिंदा जलने से एक साल भर की बच्ची की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया.

स्वरुपगंज थाने के हेड कांस्टेबल भूरी सिंह ने बताया कि सांगवाड़ा में एक कृषि कुएं पर बीते तीन साल से वालोरिया निवासी फुसाराम का परिवार खेती व मजदूरी का काम करता है. शुक्रवार शाम को करीब सात बजे पति-पत्नी खेत में काम कर रहे थे, तभी उनके कच्ची झोपड़ी में आग लग गई. इस हादसे में घरेलू सामान के साथ ही एक साल भर की मासूम बच्ची की बुरी तरह से झूलस गई, जिसे आनन-फानन में आबूरोड अस्पताल ले जाया गया, जंहा देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, शनिवार को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया.

इसे भी पढ़ें -जैसलमेर में झोपड़ी में लगी आग, 6 महीने के बच्चे की जलने से मौत

हादसे के दौरान खेत में खेल रहे थे तीन मासूम :हेड कांस्टेबल भूरी सिंह ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने की घटना के दौरान फुसाराम गमेती के तीन बच्चे खेत में खेल में खेल रहे थे. गनीमत रही कि दो बच्चे आग लगने के बाद झोपड़ी से निकल कर बाहर आए. इससे उनकी जान बच पाई.

विधायक ने दिया मदद का आश्वासन :स्थानीय विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि झोपड़ी में एक मासूम बच्ची की जलने से मौत की सूचना मिली है. ऐसे में वो परिजनों को जो भी मदद बन पड़ेगी प्रशासन के जरिए कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details