गौरेला पेंड्रा मरवाही:मरवाही की महिला सरपंच प्रियदर्शिनी नहरेल और उसके पूर्व सरपंच पति योगेंद्र सिंह पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दोनों के ऊपर FIR दर्ज करने के आदेश खुद कोर्ट ने दिए तब कहीं जाकर मामला दर्ज हो पाया. दरअसल महिला सरपंच और उसके पति पर एक लाख की ठगी का आरोप पीड़ित ने लगाया था. पीड़ित के मुताबिक फरियादी मुकेश मानिकपुरी से दोनों ने नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपए लिए थे. युवक को दोनों ने भरोसा दिलाया था कि वो उसे कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिला देंगे.
मरवाही में महिला सरपंच और उसके पति के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए क्यों कोर्ट को देना पड़ा निर्देश - Civil Court Marwahi
FIR registered in Marwahi मरवाही में कोर्ट के दखल के बाद आखिरकार पुलिस ने महिला सरपंच और उसके पूर्व सरपंच पति पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि दोनों ने मिलकर नौकरी के नाम पर एक लाख की ठगी की है. female sarpanch
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 27, 2024, 8:44 PM IST
ग्राम पंचायत मरवाही में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर महिला सरपंच और उसके पति ने एक लाख रुपए ऐसा आरोप युवक ने लगाया है. युवक का आरोप है कि उसने फोन के माध्यम से महिला सरपंच को पैसे दिए. ऑनलाइन पैसे दिए गए हैं लिहाजा जानकारी जुटाई जा रही है. जानकारी मिलते ही जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी. - श्याम सिदार, एसडीओपी, पेंड्रा
नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप: युवक मुकेश को जब नौकरी नहीं मिली तो उसने पैसे वापस करने की डिमांड की. पैसे मांगे जाने के बाद महिला सरपंच और उसके पति ने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया. परेशान युवक न्याय पाने के लिए पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने भी पैसे दिलाने की कोशिश नहीं की. महिला सरपंच और पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर बाद में युवक कोर्ट की शरण में पहुंचा. कोर्ट ने सुनवाई के बाद पुलिस को आदेश दिया कि वो आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करे. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आखिरकार मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.