राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: सीकर में युवक की हत्या, कोर्ट मैरिज करने के बाद ससुराल वालों से बताया था जान का खतरा

सीकर में युवक की हत्या के मामले में मृतक के पिता ने 15 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.

राजेश कुमार ढाका की हत्या
राजेश कुमार ढाका की हत्या (ETV Bharat SIkar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

Updated : 1 hours ago

सीकर : जिले के नेछवा तहसील के नरसास गांव में युवक की हत्या के मामले में परिजनों ने बुधवार दोपहर को शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होने के बाद भी शव नहीं लिया. मृतक के पिता महावीरसिंह पुत्र रेखाराम ढाका का कहना है कि बेटे राजेश कुमार ढाका की हत्या के 15 नामजद और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव लेंगे. उनका आरोप है कि नेछवा थाना पुलिस ने दो दिन में एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. बता दें कि युवक ने आरएलपी के चुनाव चिन्ह पर 2021 में जिला परिषद के वार्ड नंबर तीन से सदस्य का चुनाव लड़ा था.

नरसास गांव के एक युवक राजेश ढाका पुत्र महावीरसिंह जाट ने गांव की ही लड़की से करीब आठ महीने पहले प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह के बाद दोनों के परिवारों के बीच अनबन और आपसी रंजिश हो गई थी. : रामकिशन यादव, नेछवा थानाधिकारी

मृतक के पिता महावीरसिंह ढाका ने बताया कि 5 नवंबर को शाम चार बजे उनका बेटा राजेश कुमार गांव के ही आशुराम बलाई के बेटे-बहू की मृत्यु होने पर बैठक में शामिल होने आया हुआ था. तभी आरोपियों ने गांव के अन्य साथियों के साथ राजेश की स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की और उसपर हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद शव को गाड़ी में रखकर खेत में बने घर के बाहर लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए.

पढ़ें.Rajasthan: आपसी कहासुनी में चाकू से हमला कर युवक की हत्या, माता-पिता की हालत नाजुक

मृतक के परिजनों बताया कि राजेश तीन बहनों में इकलौता भाई था. करीब आठ माह पहले राजेश कुमार ढाका ने अपने ही गांव की लड़की से कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद से वह पत्नी के साथ सीकर में ही रहता था. उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी जान को खतरा बना हुआ था. राजेश ने नेछवा थाना में लिखित शिकायत देकर ससुराल के लोगों और अन्य युवकों से खुद की जान को खतरा भी बताया था. आरोप है कि नेछवा थाना पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि आज भी पुलिस का रवैया ठीक नहीं, गुरुवार को लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल के बाहर विरोध भी दर्ज करवाएंगे.

इनके खिलाफ मामला दर्ज :पिता ने एफआईआर में रामचंद्र थालोड़ पुत्र हीराराम, प्रकाश थालोड़ पुत्र हीराराम, सुखवीर पुत्र मदनलाल, सतवीर पुत्र मदनलाल, महेश पुत्र हरलाल, राजेंद्र, महेश पुत्र महावीर, महेंद्र पुत्र महावीर, रामेश्वर पुत्र लेखुराम, महावीर पुत्र तिलोकाराम, विकास पुत्र गंगाधर, सोनु पुत्र ओमप्रकाश, राजू पुत्र भागीरथ थालोड़, निवासी चारण की ढाणी नरसास, राकेश सिहाग पुत्र बनवारी सिहाग सहित अन्य को आरोपी बताया है.

राजेश की एक बड़ी और दो छोटी बहनें हैं. अभी एक बहन की शादी नहीं हुई है. पिता महावीरसिंह ढाका खेती-बाड़ी करते हैं. राजेश सीकर में रहकर प्राइवेट नौकरी कर अपना गुजर-बसर कर रहा था. राजेश ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के चुनाव चिन्ह पर 2021 में जिला परिषद के वार्ड नंबर तीन से सदस्य का चुनाव लड़ा था. राजनीतिक रूप से सक्रिय थे.

Last Updated : 1 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details