पलामू:पलामू में माओवादियों द्वारा पोस्टर चिपकाने के मामले में 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी नितेश यादव, संजय गोदाराम, सीताराम रजवार समेत कई अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. दरअसल, भाकपा माओवादियों ने गुरुवार को पलामू के हैदरनगर, पांडू समेत कई थाना क्षेत्रों में पोस्टर चिपकाए थे. पोस्टर में वोट समेत कई बातें लिखी थीं. पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिए हैं, जबकि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि माओवादी नितेश यादव, संजय गोदाराम समेत कई अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नितेश यादव बिहार के गया का रहने वाला है, जबकि संजय गोदाराम पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पलामू पुलिस द्वारा जब्त किए गए सभी पोस्टर एक ही हैंडराइटिंग में हैं.
पोस्टर में कई बातों का जिक्र
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पलामू के पांडू, हुसैनाबाद और हैदरनगर थाना क्षेत्र में कई सरकारी भवनों पर पोस्टर लगाया था. बुधवार की रात सभी इलाकों में पोस्टर लगाए गए. गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी पोस्ट हटा दिए.