झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सली पोस्टरबाजी मामला: 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी नितेश यादव, संजय गोदाराम और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज - Maoist poster case - MAOIST POSTER CASE

Maoist poster case in Palamu. पलामू में माओवादियों द्वारा पोस्टरबाजी मामले में पुलिस ने 15 लाख के इनामी माओवादी नितेश यादव और संजय गोदाराम समेत कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Maoist poster case in Palamu
सुरक्षाबल के जवान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 11:20 AM IST

पलामू:पलामू में माओवादियों द्वारा पोस्टर चिपकाने के मामले में 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी नितेश यादव, संजय गोदाराम, सीताराम रजवार समेत कई अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. दरअसल, भाकपा माओवादियों ने गुरुवार को पलामू के हैदरनगर, पांडू समेत कई थाना क्षेत्रों में पोस्टर चिपकाए थे. पोस्टर में वोट समेत कई बातें लिखी थीं. पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिए हैं, जबकि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि माओवादी नितेश यादव, संजय गोदाराम समेत कई अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नितेश यादव बिहार के गया का रहने वाला है, जबकि संजय गोदाराम पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पलामू पुलिस द्वारा जब्त किए गए सभी पोस्टर एक ही हैंडराइटिंग में हैं.

पोस्टर में कई बातों का जिक्र

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पलामू के पांडू, हुसैनाबाद और हैदरनगर थाना क्षेत्र में कई सरकारी भवनों पर पोस्टर लगाया था. बुधवार की रात सभी इलाकों में पोस्टर लगाए गए. गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी पोस्ट हटा दिए.

पोस्टर में माओवादियों ने कई बातों का जिक्र किया है. पोस्टर में माओवादियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी नीतियों का जिक्र किया है. पोस्टर में आरपीसी के गठन का भी जिक्र किया गया. 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट को लेकर माओवादियों ने पलामू के इलाके में पोस्टर लगाया है. पोस्टर में माओवादियों ने कई बातों का जिक्र किया है.

यह भी पढ़ें:पलामू में माओवादियों ने की पोस्टरबाजी, पुलिस ने इलाके में शुरू किया सर्च अभियान - Maoists put up posters in Palamu

यह भी पढ़ें:चाईबासा में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, पीएलजीए का वर्षगांठ मनाने का किया आह्वान

यह भी पढ़ें:पलामू में माओवादियों ने की पोस्टरबाजी, पीएलजीए सप्ताह को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details