गिरिडीहः डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा पंचायत स्थित संचालित प्रोगेसिव पब्लिक स्कूल के पीछे बोरवा रोकवा झाड़ी में शुक्रवार की सुबह मिली अज्ञात की लाश के मामले की गुत्थी सुलझ गई है. इसमें न सिर्फ मृतक की पहचान कर ली गई बल्कि पहचान के 12 घंटे के अंदर हत्यारे तक भी पुलिस पहुंच गई है.
इस मामले में तेजी दिखाते हुए पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त औजार को भी बरामद कर लिया गया है. जबकि साइंटिफिक तरीके से सबूत का भी संग्रह किया जा रहा है. हत्यारों के फिंगर प्रिंट का भी मिलान फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट द्वारा किया जा रहा है तो एफएसएल की टीम ने भी खून के धब्बों का सैंपल ले लिया है. यह सब गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देशन पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार, डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन की टीम ने की है. कहा जा रहा है कि पुलिस इस बार हत्यारे को कठोर सजा दिलवाने के लिए सभी सबूतों को इकठ्ठा कर लिया है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासाः
शुक्रवार को डुमरी पुलिस को यह सूचना मिली कि बोरवा रोकवा झाड़ी में किसी का शव पाया गया है. इस सूचना पर डुमरी पुलिस पहुंची और एसडीपीओ सुमित को घटना से अवगत करवाया. एसडीपीओ ने फिर लाश मिलने की जानकारी एसपी दीपक शर्मा को दी. एसपी ने पहले मृतक की पहचान करने का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश के बाद पुलिस पहचान में जुटी. पता चला कि मृतक का नाम मंजय शर्मा है जो मूलतः बिहार के गया का रहने वाले हैं और पिछले दो दशक से मधुबन में रहते थे. शुक्रवार को वे घर से निकले लेकिन वापस नहीं लौटे.
इस घटना के दूसरे दिन मृतक की पहचान हुई और फिर से पूरे मामले से एसपी को अवगत कराया गया. एसपी ने टीम गठित करते हुए साफ कहा कि पूरे मामले के तह तक जाना है. एसपी ने पुलिस की टीम के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल की टीम को शामिल किया गया. जहां लाश मिली वहीं से जांच शुरू की गई. जांच में यह साफ हुआ कि मंजय की हत्या हुई है. ऐसे में सभी बिंदुओं को खंगाला जाने लगा. हत्या स्पष्ट होने के 12 घंटे के अंदर एसपी दीपक की टीम न सिर्फ हत्यारों को गिरफ्त में ले लिया बल्कि हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया. उस वाहन को भी जब्त किया गया जिससे लाश को ढोया गया था. बताया जाता है कि वाहन पर भी हत्यारों के उंगलियों के निशान मिले हैं. फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने निशान लिया है. एसपी की हत्या को अंजाम देनेवाले लोगों से अभी पूछताछ कर रही है. संभवतः सोमवार को पूरे घटनाक्रम से पर्दा पुलिस उठा देगी. बताया जाता है कि पुलिस की गिरफ्त में एक दंपती है.