भिवानी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाती नजर आ रही है. वहीं, भिवानी में प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि हुड्डा की 10 साल की सरकार के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा नौकरियां मेरिट के आधार पर बीजेपी सरकार में युवाओं को मिली हैं. बीजेपी ने नौकरियों में ठेका प्रथा को खत्म कर दिया है.
राहुल गांधी पर कसा तंज: इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि हार के डर से रायबरेली गए हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग दिल्ली में बैठकर राजनीति करते हैं तथा जीतने के बाद 5 साल तक अपने क्षेत्र में जाकर जनता को पूछते भी नहीं है. बता दें कि वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में कस्बा लोहारू अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव की ड्यूटी लगाई.