हरियाणा

haryana

जेपी दलाल का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- 'हुड्डा की 10 साल की सरकार से डेढ़ गुना ज्यादा नौकरियां बीजेपी ने दी', राहुल गांधी पर भी कसा तंज - JP Dalal on Bhupinder Hooda

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 5, 2024, 2:25 PM IST

JP Dalal on Bhupinder Hooda: भिवानी में वित्त मंत्री जेपी दलाल ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हुड्डा की 10 साल की सरकार से डेढ़ गुना ज्यादा नौकरियां मेरिट के आधार पर बीजेपी ने दी. इसके अलावा, उन्होंने राहुल गांधी पर भी रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर तंज कसा है.

JP Dalal on Bhupinder Hooda
JP Dalal on Bhupinder Hooda (ईटीवी भिवानी)

JP Dalal on Bhupinder Hooda (ईटीवी भिवानी)

भिवानी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाती नजर आ रही है. वहीं, भिवानी में प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि हुड्डा की 10 साल की सरकार के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा नौकरियां मेरिट के आधार पर बीजेपी सरकार में युवाओं को मिली हैं. बीजेपी ने नौकरियों में ठेका प्रथा को खत्म कर दिया है.

राहुल गांधी पर कसा तंज: इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि हार के डर से रायबरेली गए हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग दिल्ली में बैठकर राजनीति करते हैं तथा जीतने के बाद 5 साल तक अपने क्षेत्र में जाकर जनता को पूछते भी नहीं है. बता दें कि वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में कस्बा लोहारू अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव की ड्यूटी लगाई.

'बीजेपी ने कराए विकास कार्य': जेपी दलाल ने कहा कि किसानों के खाते में पैसे डाले और करीब 10 हजार करोड़ रुपये किसानों को बीमा क्लेम भी बीजेपी की सरकार ने दिया. उन्होंने कहा कि गरीब आदमी को नौकरी में मेरिट के आधार पर उनका हक मिला है. महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से उनको सहायता दी. बीजेपी ने हरियाणा में लगातार विकास के काम किए हैं. उन्होंने कहा की बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश में सुधार हुआ है और इसलिए 10 की 10 लोकसभा सीटें भी बीजेपी ही जीतेगी.

ये भी पढे़ं:JJP उम्मीदवार राहुल फाजिलपुरिया ने गुड़गांव सीट से किया नामांकन, दिग्विजय चौटाला बोले- राजशाही खत्म करेंगे - Rahul Fazilpuria Filed Nomination

ये भी पढे़ं:चंडीगढ़ के मजदूरों ने महंगाई को बताया चुनावी मुद्दा, बोले- नेता सिर्फ वादे करते हैं, जमीनी स्तर पर कुछ नहीं करते - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details