नई दिल्ली:रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का शनिवार को निधन हो गया. वह भारतीय मीडिया और फिल्म उद्योग की एक अहम और बड़ी हस्ती थे. रामोजी राव ने 87 साल की उम्र में हैदराबाद में अंतिम सांस ली. वह मीडिया समूहों में अपने विशेष योगदान के लिए जाने जाते थे. जहाँ एक तरफ उनके परिवार, मित्र और प्रशंसकों ने अंतिम श्रद्धांजलि दी. वहीं, फ़िल्मी जगत के सितारे और नाट्य क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भी उनके लिए शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
वेब सीरीज पंचायत में बेहतरीन भूमिका निभाने वाले श्रीकांत वर्मा ने रामोजी राव को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि उनको दुख यही कि आज दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के संस्थापक और मशहूर उद्योगपति रामोजी राव जी का निधन हो गया. वह ETV ग्रुप के संस्थापक भी रहे हैं. उनके जाने से न केवल हैदराबाद बल्कि पूरे देश को दुःख है. उनके जाने से मीडिया और फिल्म जगत को अपूरणीय छति हुई है. उन्होंने कहा कि "मैं अपनी संवेदनाएं उनके और उनके परिवार के प्रति व्यक्त करता हूँ. ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ कि प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें."
नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के निदेशक और मशहूर एक्टर चितरंजन त्रिपाठी ने रामोजी राव को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि आज का दिन फिल्म मीडिया और नाट्य क्षेत्र के लिए बेहद दुखद दिन है. रामोजी राव को पूरी दुनिया एक वैल्युएबल कंट्रीब्यूशन के लिए हमेशा याद रखेगा. उनको ईनाडु ड्रॉप, न्यूज़ पेपर, सिनेमा और पहली फिल्म सिटी के लिए दुनिया भर में जाना जाता है.