नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी सत्येंद्र जैन के मामले में बुधवार को सीबीआई ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की. सीबीआई के एसपी सुमन कुमार ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली के मुख्य सचिव को फाइल भेज दी गई थी. इसके बाद उपराज्यपाल को अभियोजन चलाने के लिए जरूरी अनुमति के लिए फाइल भेजी गई है. सीबीआई ने अनुमति मिलने की प्रक्रिया पर्याप्त समय में पूरी होने की उम्मीद जताई. इसके बाद स्पेशल जज जीतेंद्र सिंह ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वो अनुमति संबंधी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें. मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी.
इससे पहले 5 नवंबर को कोर्ट ने सीबीआई के डीआईजी को निर्देश दिया था कि वो इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें. इस मामले में कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 18 अक्टूबर को नियमित जमानत दी थी. कोर्ट ने कहा था कि सत्येंद्र जैन लंबे समय से जेल में हैं और इस मामले में जल्द ट्रायल शुरू होने की संभावना नहीं है. ऐसे में वो जमानत के हकदार हैं.