हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Watch: फतेहाबाद में कोल्ड ड्रिंक पर विवाद, दो पक्षों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, अस्पताल में भी हुई मारपीट - Fight in two group Fatehabad Hospital - FIGHT IN TWO GROUP FATEHABAD HOSPITAL

Fight in two group Fatehabad Hospital: फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में आधी रात को जमकर हंगामा हुआ. गांव में झगड़े के बाद इलाज के लिए अस्पताल आए एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने इमरजेंसी वार्ड में हमला कर दिया.

Fight in two group Fatehabad Hospital
Fight in two group Fatehabad Hospital (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 7, 2024, 8:46 AM IST

फतेहाबाद में कोल्ड ड्रिंक पर विवाद, दो पक्षों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, (Etv Bharat)

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच कोल्ड ड्रिंक को लेकर विवाद हुआ था. ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे और लाठी डंडे चले. इस झगड़े में घायलों को नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर घायलों के साथ मारपीट की. किसी शख्स ने पूरी घटना की वीडियो बना ली.

अस्पताल में दो गुटों में मारपीट: अस्पताल के सीसीटीवी में भी मारपीट की ये घटना कैद हुई है. जिसमें दोनों गुट के लोग एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने अस्पताल चौकी में मारपीट की सूचना दी, लेकिन कोई नहीं पहुंचा. इसके बाद डायल 112 पर सूचना दी गई. मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ने दोनों पक्षों को शांत कराया.

कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुआ विवाद: हालांकि अस्पताल प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है. ढाणी माजरा गांव निवासी संदीप ने बताया कि उसकी गांव में ही किराने की दुकान है. दुकान पर एक युवक कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेने के लिए आया. जब उसने रुपये मांगे, तो देने से मना कर दिया और कहा कि जबरदस्ती लेकर जाएंगे. इस बात को लेकर विवाद हो गया और 10 से 12 युवकों ने हमला कर दिया.

सामने आया मारपीट का वीडियो: मौके पर मौजूद दोस्त राजेंद्र, रोबिन और सौरभ ने बचाने का प्रयास किया, तो उन पर भी हमला किया गया. इसके बाद वो अस्पताल में आकर दाखिल हो गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंचे और फिर बहस शुरू हो गई. इसके बाद दोनों पक्ष इमरजेंसी में डॉक्टर के केबिन के बाहर आपस में भिड़ गए. इस घटना की अंदर से किसी ने वीडियो बना ली, जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष को बुरी तरह पीटता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ की नाबालिग लड़की से जींद में दुष्कर्म की वारदात, बंधक बनाकर मारपीट करने का दो लोगों पर आरोप

ये भी पढ़ें- जींद में दंपत्ति की हत्या, बेटी गंभीर, प्रेमिका ने दूसरी जगह की शादी तो आशिक ने वारदात को दिया अंजाम - Double Murder In Jind

ABOUT THE AUTHOR

...view details