ऋषिकेश: बैराज कॉलोनी में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिससे दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए हैं. मामले में एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग उठाई है. वहीं, पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
पुलिस को दी गई तहरीर में पहले पक्ष के धनी लाल वर्मा (निवासी विस्थापित कॉलोनी) ने बताया कि उसका बेटा राजेश वर्मा एम्स में कर्मचारी है, जो ड्यूटी कर वापस लौट रहा था, तभी उनके सामने रहने वाले ऋषभ नाम के युवक ने अपने दोस्तों के साथ राजेश को रोका और उसके साथ जमकर मारपीट की. जान से मारने की नीयत से सिर पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे वह लहूलूहान हो गया. उन्होंने बताया कि ऋषभ के परिजनों ने उनके लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग भी किया है.