छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मेथी डाइबिटीज करेगा रिवर्स, इंसुलिन बढ़ाने में मेथी दाना कारगर, बस करना होगा ये उपाय - FENUGREEK SEEDS REDUCING DIABETES

Benefits of fenugreek in diabetes मेथी के बीज मधुमेह या डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए मददगार हो सकते हैं. मेथी के बीजों में फाइबर और अन्य लाभकारी रसायन होते हैं. मेथी दाना शरीर द्वारा चीनी के उपयोग के तरीके को बेहतर बनाने और इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाने में भी मदद करता है. Methi seeds Health Benefits

FENUGREEK SEEDS REDUCING DIABETES
मेथी दाना के फायदे (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 26, 2024, 7:56 PM IST

मेथी डाइबिटीज करेगा रिवर्स (ETV BHARAT)

रायपुर : कई सब्जियों में औषधीय गुण पाया जाता है. उन्हीं सब्जियों में से एक मेथी भी है. मेथी दाना में शुगर कंट्रोल करने की क्षमता है. मेथी दाने को पानी में भीगाकर उस पानी को पीने से शुगर कंट्रोल किया जा सकता है.

मेथी के बीज की खासियत : डाइटिशियन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि "मेथी के दाने और इसकी पत्तियों के साथ ही जड़ों में औषधीय गुण पाया जाता है. यह सेहत के लिए फायदेमंद है. मेथी दाने को भीगोकर पानी पीने से शुगर कंट्रोल होती है."

"शुगर के मरीज के लिए नियमित रूप से मेथी का पानी पीना फायदेमंद होता है. मेथी में फाइबर ज्यादा होता है. इसमें बायोटीन होता है. विटामिन A भी मिलता है. मेथी में मैग्नीशियम और मैगनीज जैसे तत्व भी पाए जाते हैं. मेथी दाना इंसुलिन के रजिस्टेंस को कम करता है." - डॉ सारिका श्रीवास्तव, डाइटिशियन

मेथी दाने के उपयोग के तरीके : डाइटिशियन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव के मुताबिक, "मेथी को दालचीनी और आंवले के साथ मिलाकर रोज सेवन करने से शुगर को कंट्रोल करने में काफी मदद मिलती है. मेथी दाने का सेवन कई तरीके से कर सकते हैं.

  • रात को पानी में भिगोकर सुबह इसका पानी पिया जा सकता है.
  • सुबह के समय इसे पानी में उबालकर पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है.
  • फीडिंग कराने वाली माता के दूध बढ़ाने में सहायक होता है.
  • मोटापा कम करने या वजन कम करने में सहायक होता है.
  • पाचन से संबंधित समस्याओं को ठीक करने में मेथी दाना सहायक होता है.
  • हमारे बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है.
  • मेथी के बीज गर्भवती महिलाओं के लिए सजेस्टेबल नहीं होता, क्योंकि मेथी की तासीर गर्म होती है.

नोट : इस खबर में प्रस्तुत सारी बातें डॉक्टर की तरफ से बताई गई बातें हैं. ईटीवी भारत यह दावा नहीं करता कि मेथी के बीज के सेवन से डायबिटीज पूरी तरह ठीक हो जाएगा.

गर्भावस्था में डायबिटीज कितना खतरनाक, कौन से टेस्ट कराने हैं जरूरी, जानिए - gestational diabetes
प्रेगनेंसी में थायराइड कितना है खतरनाक ? गर्भ में शिशु को कैसे कर सकता है प्रभावित, जानिए - thyroid during pregnancy
छत्तीसगढ़ में नक्सल पीड़ित परिवारों के परिजनों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति - Compassionate appointment

ABOUT THE AUTHOR

...view details