बिलासपुर :शिवमहापुराण समेत दूसरे कथा स्थलों में लोगों का कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह का बिलासपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ये गिरोह घुमंतू है,जो हमेशा अपना ठिकाना बदलता रहता है.इसलिए वारदात के बाद इन्हें ट्रैस करना मुश्किल था. गिरोह के सदस्य कथा में आने वाले भक्तों को अपना निशाना बनाते थे.बिलासपुर में भी शिवमहापुराण की कथा होनी थी.इसलिए गिरोह के लोगों ने अपना डेरा बिलासपुर में बनाया.लेकिन रंगपंचमी के दिन पंडित प्रदीप मिश्रा को चोट लग जाने के कारण बिलासपुर की कथा कैंसिल हो गई.इसलिए गिरोह ने ऑटो में सवारी करने वाली महिला यात्रियों को निशाना बनाना शुरु किया.
केस नंबर 1- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जयपाल टावर्स साकेत अपार्टमेंट में रहने वाली प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.जिसमें उसने कहा कि एक महिला अपने साथियों के साथ ऑटो में बैठी.इसी दौरान दूसरी महिला ने प्रार्थी को धक्का दिया और उसके पैर के पंजे को अपने सैंडिल से दबा दिया. जब महिला अपने पैर को बचाने के लिए झुकी तो दूसरी महिला ने उल्टी करने का बहाना किया. इन दोनों घटनाओं के कारण प्रार्थी का ध्यान भटक गया.इसी दौरान आरोपी महिला ने प्रार्थी के गले से सोने का चेन काट लिया.चेन काटने के बाद महिलाएं पुराने बस स्टैंड के पास उतर गई.लेकिन जब महिला अपनी शॉप पहुंची तो देखा कि उसकी सोने की चेन गायब है.
केस नंबर-2चडडा बाडी नेहरू नगर में रहने वाली प्रार्थी अपनी सहेली के साथ मगरपारा से आटो लेकर गोलबजार की आई. उसी दौरान मगरपारा चौक के पास अज्ञात महिलाएं आटो में बैठ गई.पिछली घटना की ही तरह महिलाओं ने प्रार्थी का ध्यान भटकाकर महिला के गले से सोने की चेन काट ली.जिसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज हुई.