सोनीपत: सिविल अस्पताल के एक्स रे रूम में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को महिला अधिकारी और उसके सहयोगी मेल स्टाफ की ओर से थप्पड़ जड़ने पर अस्पताल में माहौल गरमा गया. इस घटना के विरोध में सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लामबंद हुए और उन्होंने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई, जिस पर सिविल सर्जन ने सभी को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
ये था मामला :मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के खरखोदा में कई माह पहले तत्कालीन एसएमओ आशा सहरावत और स्टाफ नर्स राजेश के खिलाफ कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया था, जिसके बाद दोनों का वहां से तबादला भी कर दिया गया था. कर्मचारियों का कहना है कि आज फिर आशा सहरावत और स्टाफ नर्स ने सिविल अस्पताल के एक्स रे रूम में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दीपक को पहले रूम से बाहर बुलाया और फिर उस पर कई थप्पड़ जड़ दिए. इस दौरान रेडियोलॉजिस्ट राजेश दहिया भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आशा सहरावत और स्टाफ नर्स राजेश ने दीपक को थप्पड़ मारे है. वहीं, पीड़ित दीपक ने भी इस घटना की पुष्टि की.