रांची:ओरमांझी में मौजूद बिरसा मुंडा जैविक उद्यान एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है. जैविक उद्यान में एक फीमेल तेंदुआ 'रानी' की मौत हो गई है. चिड़ियाघर के डॉक्टर आप साहू ने ईटीवी भारत को बताया कि 'रानी' ओवर एज हो गई थी. 25 जुलाई को उसने खाना छोड़ दिया था, इसके बाद कल स्लाइन भी चढ़ाया गया था, लेकिन देर रात हार्ट फेल होने की वजह से उसकी मौत हो गई.
डॉ ओपी साहू के मुताबिक शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद सारे प्रोटोकॉल को पूरा करते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान चिड़ियाघर के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन ईटीवी भारत को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक फीमेल तेंदुआ के मॉनिटरिंग में कहीं नहीं न कहीं कोताही हुई है. आमतौर पर अगर कोई वाइल्ड एनिमल बीमार होता है तो गहनता से उसकी देखरेख होती है, लेकिन मामले में ऐसा नहीं हुआ. सुबह जब केयरटेकर केज के पास पहुंचा, तब फीमेल तेंदुआ 'रानी' अमृत पड़ी थी. इस फीमेल तेंदुआ को साल 2017 में लखनऊ से लाया गया था.
खास बात है कि 24 घंटे के भीतर बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में दूसरी घटना घटी है. चिड़ियाघर प्रबंधन की लापरवाही की वजह से संतोष कुमार महतो नाम का केयरटेकर मेदांता अस्पताल में भर्ती है. 25 जुलाई को एक फीमेल हिप्पोपोटामस ने संतोष पर तब हमला बोल दिया था, जब वह फीमेल हिप्पोपोटामस और उसके नवजात को शिफ्ट करने के लिए केज में चले गए थे.