झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में फीमेल तेंदुआ की मौत, व्यवस्था पर उठे सवाल, 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी घटना - FEMALE LEOPARD DIES

बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में एक फीमेल तेंदुआ की मौत हो गई है. 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी घटना. इसन घटनाओं के बाद चिड़ियाघर प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

FEMALE LEOPARD DIES
प्रतिकात्मक फोटो (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 26, 2024, 9:01 PM IST

रांची:ओरमांझी में मौजूद बिरसा मुंडा जैविक उद्यान एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है. जैविक उद्यान में एक फीमेल तेंदुआ 'रानी' की मौत हो गई है. चिड़ियाघर के डॉक्टर आप साहू ने ईटीवी भारत को बताया कि 'रानी' ओवर एज हो गई थी. 25 जुलाई को उसने खाना छोड़ दिया था, इसके बाद कल स्लाइन भी चढ़ाया गया था, लेकिन देर रात हार्ट फेल होने की वजह से उसकी मौत हो गई.

डॉ ओपी साहू के मुताबिक शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद सारे प्रोटोकॉल को पूरा करते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान चिड़ियाघर के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन ईटीवी भारत को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक फीमेल तेंदुआ के मॉनिटरिंग में कहीं नहीं न कहीं कोताही हुई है. आमतौर पर अगर कोई वाइल्ड एनिमल बीमार होता है तो गहनता से उसकी देखरेख होती है, लेकिन मामले में ऐसा नहीं हुआ. सुबह जब केयरटेकर केज के पास पहुंचा, तब फीमेल तेंदुआ 'रानी' अमृत पड़ी थी. इस फीमेल तेंदुआ को साल 2017 में लखनऊ से लाया गया था.

खास बात है कि 24 घंटे के भीतर बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में दूसरी घटना घटी है. चिड़ियाघर प्रबंधन की लापरवाही की वजह से संतोष कुमार महतो नाम का केयरटेकर मेदांता अस्पताल में भर्ती है. 25 जुलाई को एक फीमेल हिप्पोपोटामस ने संतोष पर तब हमला बोल दिया था, जब वह फीमेल हिप्पोपोटामस और उसके नवजात को शिफ्ट करने के लिए केज में चले गए थे.

एक तरह से देखे तो चिड़ियाघर प्रबंधन की लापरवाही की वजह से केयरटेकर संतोष कुमार महतो बड़ी मुसीबत में फंस गए. उनके कमर पर फीमेल हिप्पोपोटामस ने काट लिया है. आज रांची के मेदांता अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई है. फिलहाल, उन्हें आईसीयू में रखा गया है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही इस चिड़ियाघर में बाघिन के तीन शावकों की मौत हो गई थी. दरअसल, बिरसा जैविक उद्यान में स्टाफ की भारी कमी है. जैसे तैसे चिड़ियाघर का संचालन हो रहा है. इसकी वजह से जानवरों की प्रॉपर देखरेख नहीं हो पा रही है.

ये भी पढ़ें:

रांची चिड़ियाघर में हिप्पो ने केयरटेकर पर बोला हमला, मेदांता में भर्ती, बाड़ से नवजात को शिफ्ट करना पड़ा महंगा - hippo attack in Ranchi zoo

आखिर कैसे हो गई बाघिन के चार शावकों की मौत, दो थे व्हाइट नस्ल के, रांची के बिरसा जैविक उद्यान में हुई घटना पर उठ रहे कई सवाल - Death of four cubs

ABOUT THE AUTHOR

...view details