उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में महिला अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या; कासगंज की वकील मोहिनी तोमर के मर्डर का खुलासा, दो गिरफ्तार - Female advocate murdered in Agra - FEMALE ADVOCATE MURDERED IN AGRA

आगरा में महिला अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई वहीं उसके पति की हालत गंभीर है. मामूली विवाद में महिला के जेठ के परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया. वहीं इस घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं कासगंज में अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार किये.

Etv Bharat
महिला अधिवक्ता शालिनी राजपूत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 6:33 AM IST

आगरा: आगरा में एक महिला अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. आरोप है कि, घर में घुसकर महिला अधिवक्ता और उसके पति की बेहरमी से पिटाई की गई. जिसमें इलाज के दौरान महिला अधिवक्ता की मौत हो गई. उसके पति की हालत गंभीर है. पुलिस ने एक आरोपी को ​गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपी फरार हैं. महिला अधिवक्ता की हत्या से शहर के अधिवक्ताओं में आक्रोश है. बार एसोसिएशन ने कार्रवाई की मांग की है.

बताया जा रहा है कि, जिले के जगदीशपुरा थाना के अमरपुरा में दो भाईयों के बीच सबमर्सिबल पंप सही कराने को लेकर विवाद हुआ था. आरोप है कि, बड़े भाई अजय राजपूत अपने परिवार के सदस्यों के साथ छोटे भाई मनोज और उसकी अधिवक्ता पत्नी शालिनी राजपूत पर डंडे और सरिया से हमला कर दिया. मारपीट में शालिनी राजपूत के सिर पर गहरी चोट लगी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दाैरान शालिनी ने दम तोड़ दिया. जबकि, मनोज राजपूत की हालत गंभीर है. उसका उपचार चल रहा है.

हत्या के मामले में बॉबी और रेनू गिरफ्तार (Photo Credit- ETV Bharat)

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि, मृतक वकील शालिनी राजपूत के भाई शिवशंकर की तहरीर पर जेठ अजय, जेठानी सपना, दीपक, पूजा, पुष्पा देवी, राजकुमारी, आकाश सहित कुल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी परिवार समेत फरार हैं. उनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपी चचेरी सास राजकुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपी अभी फरार हैं.

वहीं मनोज राजपूत ने पुलिस को बताया कि, शालिनी से मेरी शादी 10 साल पहले हुई थी. हमारे दो बेटे गणेश और लड्डू हैं. मैं चांदी की पायल का कारोबारी करता हूं. शालिनी अधिवक्ता थी. जो दीवानी में बैठती थी. मनोज ने बताया कि, मैं और बड़े भाई अजय अलग-अलग घर में रहते हैं. मनोज के घर के बाहर सबमर्सिबल पंप है. जो पंप खराब हो गया था. बुधवार दोपहर मैं पंप सही कहा रहा था. जिसका चैंबर भी बनाया जाना था. पंप को सही कराने के दाैरान ही भाई अजय, भाभी सपना, दीपक, पूजा, पुष्पा देवी, राजकुमारी, आकाश सहित अन्य ने एक साथ मिलकर लाठी-डंडे और सरिया से मुझे और मेरी पत्नी शालिनी पर हमला बोला था.

पुलिस ने दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तारःकासगंज केअपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के मुताबिक इस मामले में हत्यारोपी महिला रेनू पुत्री प्रेम सिंह व बॉबी कुमार पुत्र प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जांच में एक संदिग्ध गाड़ी प्रकाश में आई थी. जब जांच की गई तो बॉबी कुमार का पता चला. उसको शनिवार देर शाम अनाज मंडी गेट से अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त बॉबी की निशानदेही पर महिला रेनू को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

ये कहानी आई सामनेः पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने बताया है कि 3 सितंबर को रेनू की शादी रजत नाम के लड़के से करने के बहाने सुनील उर्फ फौजी ने मोहिनी तोमर को कोर्ट से बाहर बुलाकर गाड़ी में बिठाया. गाड़ी में सुनील उर्फ फौजी, रजत सोलंकी पुत्र धर्मपाल सोलंकी व रेनू पुत्री प्रेम सिंह सवार थे. इन लोगों ने महिला अधिवक्ता को बहाने से नहर के पास ले जाकर उनकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया. पकड़े गए अभियुक्त बॉबी ने बताया है कि सुनील और फौजी ने उन्हें घटना करने के लिए बुलाया था. बातचीत के दौरान सुनील ने बताया था कि किसी मुकदमे को लेकर उसकी मोहिनी तोमर से पुरानी रंजिश है. हालांकि फरार अभियुक्त सुनील किस मुकदमे में रंजिश की बात कर रहा है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. वहीं, लिस के इस खुलासे से मृतका महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के पति बृजेंद्र तोमर संतुष्ट नहीं है उन्होंने कहा कि यह पुलिस ने जल्दबाजी के चलते मात्र खानापूरी करते हुए खुलासा किया है. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें :अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड; 6 वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पीलीभीत में सड़क पर उतरे अधिवक्ता

Last Updated : Sep 15, 2024, 6:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details