उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन पलटने से पिता-पुत्र और भतीजे की मौत, सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदकर गए थे शीतला धाम - VARANASI ACCIDENT

वापस आते समय गांव के बाहर बेकाबू होकर पलटा ट्रैक्टर, मातम में बदल गईं खुशियां.

हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई.
हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 11:43 AM IST

वाराणसी :ट्रैक्टर पलटने से पिता-पुत्र व भतीजे की मौत हो गई. सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदने के बाद तीनों शीतला धाम में दर्शन के लिए गए थे. वहां से सभी लौट रहे थे. इस दौरान शुक्रवार की रात 1.30 बजे ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में वाहन के नीचे दबकर तीनों की मौत हो गई.

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के औसानपुर निवासी रामदुलार राम उर्फ भोनू (62) ने शुक्रवार को मोहनसराय से एक सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदा. इसके बाद वह अपने पुत्र मन्नू राम (35) और भतीजे विनोद राम (45) के साथ अदलपुरा स्थित शीतला धाम में दर्शन-पूजन करने के लिए गए थे. रात 1.30 बजे तीनों ट्रैक्टर से लौट रहे थे.

ट्रैक्टर रामदुलार राम चला रहे थे. हरहुआ चौराहे से पंचकोसी मार्ग से सभी घर आ रहे थे. घर से पहले गांव के बाहर मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. तीनों लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए. इस दौरान बाइक से गुजर रहे युवक ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को उठाकर तीनों को बाहर निकाला. हादसे की जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई.

पुलिस ने तीनों को हॉस्पिटल भिजवाया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घर में ट्रैक्टर आने से परिवार के लोग काफी खुश थे, लेकिन कुछ ही घंटे में उनकी खुशियां मातम में बदल गईं. परिजनों ने बताया कि रामदुलार के तीन पुत्र थे. इनमें से एक मन्नू राम की मौत हो गई.

मन्नू राम की शादी हो चुकी थी. उसके परिवार में 4 पुत्र व एक पुत्री हैं. वहीं हादसे में जान गंवाने वाले विनोद राम के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं. हादसे के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें :कानपुर-सागर हाईवे पर सड़क हादसा; तीन डंपरों के टकराने से लगा 30 किलोमीटर लंबा जाम, एक चालक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details