संभल : संभल जिले के कैलादेवी थाना इलाके के गांव में एक शख्स की लापरवाही और हैवानियत से 17 दिन के मासूम बच्चे की जान चली गई. पति-पत्नी के बीच विवाद में 17 दिन के मासूम बच्चे की सिर पर डंडा लगने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम को भेजा और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला केला देवी थाना इलाके के सोंधन गांव का है. यहां रहने वाला राकेश शराब पीने का आदी है. आरोप है कि राकेश शराब पीने के बाद अक्सर पत्नी और मां के साथ मारपीट करता है. शनिवार को भी राकेश काफी शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. पति की पिटाई से बचने के लिए पत्नी सुनीता अपने 17 दिन के मासूम बच्चे हेमंत को लेकर कमरे में छिप गई. इसके बाद राकेश आग बबूला हो गया और घर में रखा डंडा लेकर कमरे में पहुंच गया और वहां डंडे से उसकी पिटाई करने लगा. इस दौरान डंडा पत्नी सुनीता की गोद में मौजूद 17 दिन के मासूम हेमंत को लग गया. जिससे मासूम हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई.