राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दामाद ने धारदार हथियार से किया हमला, ससुर की मौत, सास घायल - MAN ATTACKED FATHER IN LAW

केशोरायपाटन कस्बे में दामाद ने सास-ससुर पर हमला कर दिया, जिसमें बुजुर्ग ससुर की मौत हो गई.

दामाद ने ससुराल में धारदार हथियार से किया हमला
दामाद ने ससुराल में धारदार हथियार से किया हमला (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 10:38 AM IST

बूंदी :जिले के केशोरायपाटन कस्बे में दामाद ने सास-ससुर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके चलते बुजुर्ग ससुर की मौत हो गई. वहीं, सास गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर रविवार तड़के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मौके पर एफएसएल व एमओबी टीम को बुलाया गया और साक्ष्य एकत्रित किए गए. पुलिस ने मौके से आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है.

पुलिस उप अधीक्षक केशोरायपाटन आशीष भार्गव ने बताया कि घटनाक्रम रविवार सुबह 4 बजे के आसपास के कस्बे की ही कच्ची बस्ती में हुआ है. अजमेर के किशनगढ़ निवासी शहजाद ने ससुर कल्लू खां पर हमला कर दिया. अपने पति की आवाज सुनकर आई शाहजहां ने बीच बचाव किया, लेकिन शहजाद ने सास पर भी चाकू से हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने शहजाद को हिरासत में लिया है. परिजनों से रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें.दामाद ने सास को मारी गोली, पत्नी की शादी दूसरी जगह करने से था नाराज

बताया जा रहा है कि आरोपी अपने सास ससुर से नाराज था, क्योंकि वो उसकी पत्नी को नहीं भेज रहे थे. उसकी पत्नी लंबे समय से अपने पीहर केशोरायपाटन ही थी. दोनों की शादी कुछ साल पहले हुई थी और उनकी एक बेटी भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details