बूंदी :जिले के केशोरायपाटन कस्बे में दामाद ने सास-ससुर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके चलते बुजुर्ग ससुर की मौत हो गई. वहीं, सास गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर रविवार तड़के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मौके पर एफएसएल व एमओबी टीम को बुलाया गया और साक्ष्य एकत्रित किए गए. पुलिस ने मौके से आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है.
पुलिस उप अधीक्षक केशोरायपाटन आशीष भार्गव ने बताया कि घटनाक्रम रविवार सुबह 4 बजे के आसपास के कस्बे की ही कच्ची बस्ती में हुआ है. अजमेर के किशनगढ़ निवासी शहजाद ने ससुर कल्लू खां पर हमला कर दिया. अपने पति की आवाज सुनकर आई शाहजहां ने बीच बचाव किया, लेकिन शहजाद ने सास पर भी चाकू से हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने शहजाद को हिरासत में लिया है. परिजनों से रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.