राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश को लेकर पिता पुत्र को रास्ते में घेरकर पीटा, गोली भी मारी - a man beaten in dholpur - A MAN BEATEN IN DHOLPUR

धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया. आरोपियों ने जाते जाते उसके पैरों में गोली मार गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Family members taking a person injured in a fight due to old rivalry to the hospital
पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाते परिजन (photo etv bharat dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 8:17 PM IST

धौलपुर.कंचनपुर थाना क्षेत्र में अर्रूआ का नाला के पास बाइक सवार पिता पुत्र पर शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का आरोप है कि उसके पैरों में गोली मारी गई है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके बेटे को भी चोटें आई है.

कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह के मुताबिक अस्पताल में भर्ती घायल युवक ऋषि भारद्वाज (40) पुत्र नत्थीलाल निवासी अब्दुलपुर ने पर्चा बयान में बताया कि गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति से बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. इस झगड़े के बाद आरोपियों ने घात लगाकर रास्ते में उन पर हमला किया.

पढ़ें:धौलपुर में पुरानी रंजिश में युवक को घेर कर मारी गोली, घायल जिला अस्पताल भर्ती

घायल ने बताया कि वह चार दिन पहले दुर्घटना में घायल अपने बेटे शिवांशु (16) को दिखाने के लिए अस्पताल लेकर जा रहा था. रास्ते में तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए लोगों ने उन्हें रोक लिया. उसके बाद आरोपियों ने लाठी, सरियों से दोनों पिता पुत्र के साथ मारपीट की और जाते जाते उसके पैर में गोली मार दी. हमले की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही कंचनपुर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. यहां पीड़ित के पर्चा अभियान के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है. इन्हें जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details