फतेहपुर :यूपी के जनपद फतेहपुर कारागार के बंदियों ने महाकुंभ मोनोग्राम प्रिंटेड एक हजार झोले तैयार किए हैं. इन झोलों को जेल प्रशासन ने बंदीरक्षकों के माध्यम से प्रयागराज के महाकुंभ मेला परिसर स्थित लगे कारागार विभाग के स्टाल में भेजा है. महाकुंभ में प्रदूषण व गंदगी से मुक्ति के लिए 'इको फ्रेंडली' काटन के झोलों की बिक्री होगी. अब साधु-संतों के लिए भगवा रंग के हाफ कुर्ते फतेहपुर कारागार में बनाए जा रहे हैं. अनुमान है कि बसंत पंचमी तक कुर्ते बनकर तैयार हो जाएंगे.
बता दें जिला कारागार में साधु-संतों के लिए भगवा रंग के हाफ कुर्ते बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. 1-2 दिनों के भीतर कच्चा माल जिला कारागार पहुंच जाएगा. इको फ्रेंडली 1 हजार रंगबिरंगे झोले गत्तों में भरकर जेल प्रशासन ने, महाकुंभ प्रयागराज बिक्री के लिए भेज दिया.