हिसार:चपरासी से यौन शोषण मामले में हांसी के एसडीएम को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद अब एसडीएम के खिलाफ सिविल लाइन हिसार में अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में एसडीएम पर लगाए आरोप सही पाए गए थे. इस केस में जल्द ही अनुसूचित आयोग की टीम की भी एंट्री हो सकती है.
एसडीएम पर एफआईआर दर्ज: इस बारे में हिसार एएसपी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि शिकायत डाक के माध्यम से मिली थी. मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. वीडियो की जांच की जा रही है. कुलभूषण बंसल के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. घटनास्थल और समय का पता लगाया जा रहा है. घटना की जानकारी के बाद ही गुरुवार रात को एचसीएस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था.
इसके लिए एक आदेश जारी किया गया था. आदेश में कहा गया था कि हिसार के हांसी में एसडीएम पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है. सस्पेंशन के दौरान वह चंडीगढ़ में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस में सेवाएं देंगे.