हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद भाखड़ा नहर हादसा, पंजाब में मिले दो शव, सभी 12 लोगों के शव बरामद - FATEHABAD BHAKRA CANAL ACCIDENT

फतेहाबाद के रतिया भाखड़ा नहर में क्रूजर गाड़ी हादसे में सभी लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

fatehabad bhakra canal accident
fatehabad bhakra canal accident (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2025, 12:00 PM IST

फतेहाबाद:फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में भाखड़ा नहर में 14 लोगों समेत गिरी क्रूज कार हादसे में मृत सभी 12 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. इस दर्दनाक हादसे में 14 में से केवल 2 ही लोगों को बचाया जा सका. जबकि अन्य की मौत हो गई. इससे पहले 10 लोगों के शव बरामद हुए थे. दो की तलाश की जा रही थी. उनके शव भी बरामद किए गए हैं.

2 और लोगों के शव बरामद:मंगलवार तड़के पंजाब के मोफर इलाके में जसविंद्र सिंह व लखविंद्र कौर के शव भी नहर से बरामद हो गए. बता दें कि फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के महमड़ा गांव से कुछ दिन पहले 14 लोग क्रूजर गाड़ी में सवार होकर फाजिल्का के लादुका मंडी में रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए थे. इनें 8 लोग महमड़ा के 5 परिवारों से थे. जबकि 6 लोग पंजाब के आसपास लगते गांवों फतेहपुर, रियोंद व ससपाली से थे. सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे. शादी समारोह से उन्हें शनिवार सुबह वापस लौटना था. लेकिन समारोह शुक्रवार शाम को खत्म होने पर सभी 14 लोग क्रूजर कार से वापस महमड़ा के लिए रवाना हो गए.

घनी धुंध बनी काल: शुक्रवार को घना कोहरा होने के चलते यह भीषण हादसा हो गया था. 188 किलोमीटर दूर लादूका मंडी से वे 176 किलोमीटर दूर सरदारेवाला गांव तक तो पहुंच गए. लेकिन यहां देर रात को धुंध में सड़क समझकर चालक ने गाड़ी भाखड़ा नहर की तरफ मोड़ दी. गाड़ी 14 लोगों समेत भाखड़ा में जा गिरी. गाड़ी को छिंद्रपाल चला रहा था. गाड़ी में सवार सभी लोग रिश्तेदार होने के नाते एक साथ शादी समारोह में जा रहे थे.

शैलजा ने सीएम को लिखा पत्र: इस भयानक हादसे के बाद सिरसा सांसद कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखा है. शैलजा ने सीएम से मांग की है कि नहरों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए. भाखड़ा नहर हादसे के सभी पीड़ितों को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाए. शैलजा ने मांग की है कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाए.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद भाखड़ा नहर हादसे के 4 दिन बाद भी 2 लोग लापता, अधिकारियों के रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश

ये भी पढ़ें:हरियाणा के फतेहाबाद में धुंध के चलते नहर में गिरी क्रूजर, 9 लोगों की मौत, 3 की तलाश जारी

ये भी पढ़ें:शैलजा ने सीएम को लिखा पत्र, बोलीं- नहरों पर बनाई जाए सुरक्षा, भाखड़ा नहर हादसे के पीड़ितों को 50-50 लाख देने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details