हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में फार्महाउस मालिक की हत्या, बर्थ डे पार्टी में पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद - गुरुग्राम फार्महाउस मालिक की हत्या

farmhouse owner murder:हरियाणा के गुरुग्राम में फार्महाउस मालिक प्रवीण कुमार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. दरअसल दिल्ली के कुछ छात्र बर्थ डे पार्टी सिलिब्रेट करने के लिए फार्महाउस आए हुए थे. पार्टी के बाद फार्महाउस से निकलते समय छात्रों की स्थानीय लोगों से पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. बाद में स्थानीय लोग फार्महाउस में पहुंचे और मारपीट करने लगे. बीचबचाव करने पहुंचे फार्महाउस मालिक प्रवीण कुमार की भी पिटाई कर दी जिससे उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

farmhouse owner murder
फार्महाउस मालिक की हत्या

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Jan 31, 2024, 10:56 AM IST

फार्महाउस मालिक की हत्या

गुरुग्राम: फॉर्महाउस में बर्थ डे पार्टी सेलिब्रेट करना दिल्ली के कॉलेज छात्रों को भारी पड़ गया. कार पार्किंग को लेकर एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने फॉर्महाउस में मौजूद छात्रों पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं बीच बचाव में आए फॉर्महाउस मालिक और कर्मचारियों पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने इन सभी को इस बेरहमी से पीटा कि फॉर्महाउस मालिक की मौत हो गई जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराय गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

फॉर्महाउस मालिक की हत्या:एसीपी ईस्ट विकास कौशिक के अनुसार प्रवीण कुमार ने अपने दो साथियों के साथ गांव बलियावास में ओएिसस नाम का फॉर्महाउस बनाया हुआ है. फॉर्महाउस में दिल्ली के कॉलेज के कुछ छात्रों का एक ग्रुप बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने आए थे. पार्टी के बाद जब कुछ छात्र फॉर्महाउस से कार से निकल रहे थे तो स्थानीय लोगों से कार पार्किंग को लेकर उनका विवाद हो गया. उस समय वे लोग छात्रों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गये. बाद में वे लोग अपने कुछ और साथियों के साथ फॉमहाउस में पहुंचे और मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने पहुंचे फॉर्महाउस मालिक प्रवीण कुमार पहुंचे तो उनकी भी पिटाई कर दी. गंभीर हालत में प्रवीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गयी.

आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मारपीट की सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और उसकी जांच की जा रही है. एसीपी ईस्ट विकास कौशिक ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गयी है जिसमें कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर का बेरहमी से मर्डर, हाथ-पैर बांधकर जिंदा जलाया गया, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें: अंबाला में भ्रूण लिंग जांच फर्जीवाड़ा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर किया खुलासा, एक गिरफ्तार

Last Updated : Jan 31, 2024, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details