उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेकार नहीं होंगी मोटे अनाज वाली फसलें, मिलेट्स सेंटर से किसानों को मिलेंगे दोगुने दाम - MILETS CENTRE IN KANPUR - MILETS CENTRE IN KANPUR

योगी सरकार ने उप्र के अंदर चार कृषि विश्वविद्यालयों (MILETS CENTRE IN KANPUR) में मिलेट्स सेंटर खोलने का फैसला किया है. जिसमें पहला केंद्र सीएसए विवि के अंतर्गत खुलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 10:44 PM IST

कानपुर : पीएम मोदी ने पिछले साल मोटे अनाज को लेकर भारत में मोटा अनाज वर्ष घोषित करने का जो फैसला किया था, उसका दूरगामी परिणाम यह हुआ कि अब देश के अंदर अधिकतर लोगों की थाली में मोटे अनाज को जगह मिलने लगीं. फिर क्या था, लोगों ने मोटे अनाज को तलाशना शुुरू किया, तो लाखों किसानों ने दूसरी फसलों के बजाय मोटे अनाज की खेती को प्रमुखता दी. यह कवायद देखते हुए योगी सरकार ने उप्र के अंदर चार कृषि विश्वविद्यालयों में मिलेट्स सेंटर खोलने का फैसला किया है, जिसमें पहला केंद्र सीएसए विवि के अंतर्गत खुलेगा. सरकार ने केंद्र के लिए 95 लाख रुपये की राशि विवि को भेज दी है.


यहां जानिए, मिलेट्स सेंटर से किसानों को कैसे मिलेगा फायदा : इस पूरे मामले पर ईटीवी संवाददाता से विशेष बातचीत में सीएसए के निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डा. वीके यादव ने बताया कि मिलेट्स सेंटर से सीधे उन किसानों को हम जोड़ेंगे, जो मुख्य रूप से उन मोटे अनाजों कोदो, सांबा, मड़ुआ, कुतकी, काकुन आदि की खेती कर रहे हैं और उनकी फसलों को बहुत अच्छा बाजार नहीं मिल पाता. हम ऐसे किसानों की फसलों को इस सेंटर में प्रोसेस्ड करेंगे. इस प्रोसेस्ड मेटीरियल से किसान चाहें तो डोसा, केक, बर्गर समेत अन्य खानपान की वस्तुएं (रेसिपीस) तैयार करा सकते हैं. इसके अलावा, अगर किसान चाहेंगे तो वह अपनी फसलों को इस सेंटर में दे सकते हैं, जिसके एवज में उन्हें उनका अच्छा खासा मूल्य दिया जाएगा. केंद्र में इन फसलों से उत्पाद तैयार कराए जाएंगे, जिससे सूबे का कोई भी आमजन आकर खरीद सकता है. फिलहाल रावतपुर बस अड्डा से कंपनी बाग की ओर जाने वाली सड़क पर यह केंद्र बनेंगे.

6 माह में बनेगा केंद्र, 400 स्क्वायर यार्ड जमीन का होगा उपयोग :सीएसए के निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डा.वीके यादव ने बताया, कि 6 माह के अंदर ही कानपुर में पहला मिलेट्स केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए हम 400 स्क्वायर यार्ड जमीन का उपयोग करेंगे. केंद्र में सीएसए के साथ ही कृषि विभाग के अफसर व विशेषज्ञ भी किसानों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. बोले, मेरा दावा है आने वाले समय में पूरे सूबे के सभी किसानों को हम उनकी मोटे अनाजों वाली फसलों के दोगुने दाम जरूर दिलाएंगे.

यह भी पढ़ें : ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 : पीएम मोदी के गाने 'एबंडेंस इन मिलेट्स' की हार, जानें किस इंडियन ने मारी बाजी

यह भी पढ़ें : अब खाने को मिलेंगे मिलेट्स के बने लड्डू और पेड़े, किसानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details